रांचीः झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रांची पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लालपुर स्थित एक होटल में जिलाध्यक्षों और नेताओं के साथ बैठक की और संगठन मजबूत करने का टास्क दिया. बैठक के बाद मीडियो से बताचीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को एक मजबूत राजनीतिक दल बनाना है. इसके लिए अब हर महीने प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी झारखंड आएंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करना है. इसके बाद 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बारे में पार्टी अपनी बात सार्वजनिक करेगी. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसपर प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी विस्तृत जानकारी लेंगे.
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा, यह तय है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस से शीघ्र अपना स्टैंड साफ करने को कहा है. इसकी वजह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो सके. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं किया गया है. इसीलिए बिहार के मुख्यमंत्री ने भाकपा माले के कार्यक्रम में एक बार फिर कांग्रेस से विपक्षी एकता को लेकर अपना स्टैंड साफ करने के लिए कहा है.
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वह ऐसे नेता है, जो एक जगह नहीं टिकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा पर पार्टी में आये थे. जदयू को लालू प्रसाद की पार्टी के समक्ष गिरवी रख देने के आरोप पर ललन सिंह ने कहा कि पहले वह बताएं कि बार बार दिल्ली जाकर किस किस नेता से मिलते थे और बिहार आकर जदयू को बचाने की बात करते थे. उनकी क्या ताकत है यह सब जानता है. उनके प्रत्याशियों को पिछले चुनाव में क्या हाल हुआ था, यह सब जानते हैं.
बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के एक गाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है, जिसपर ललन सिंह ने कहा कि देश में बोलने की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि घोषित आपातकाल से भी खराब स्थिति अभी देश में है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था दुरुस्त है. देश मे सबसे खराब कानून व्यवस्था दिल्ली की है.