रांचीः महिलाएं भी आधुनिक दुनिया में आगे बढ़ रही हैं और किसी मायने में भी पुरुषों से कम नहीं हैं. इसकी एक झलक महिला कार रैली में देखने को मिलेगी. जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में महिला कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये कार रैली 31 मार्च को रांची क्लब से शुरू होकर संगम गार्डन मोरहाबादी तक जाएगी.
इस महिला कार रैली में 250 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जेसीआई उड़ान के तत्वाधान में महिला कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसकी मुख्य अतिथि रांची एसडीओ गरिमा सिंह होंगी. गौरतलब है कि जेसीआई इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रामटहल की नाराजगी पर बोले गिलुआ- मान जाएंगे! सुमित्रा ताई और कड़िया का भी तो कटा है टिकट
एडवेंचर और रोमांच से भरपूर इस कार रैली में उम्दा प्रदर्शन करने वाली 7 महिला विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बेस्ट ड्रेस बेस्ट थीम पर गाड़ी की सजावट बेस्ट यंग टीम बेस्ट विन टीम जैसी उपाधियों से नवाजा जाएगा. महिला कार रैली को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली है.