ETV Bharat / state

JCI Expo Utsav 2022: जेसीआई एक्सपो उत्सव का समापन, करीब तीन लाख लोग हुए शामिल - रांची न्यूज अपडेट

रांची में जेसीआई एक्सपो उत्सव का समापन सोमवार को हो गया (JCI Expo Utsav concludes in Ranchi) है. रांची मोराबादी मैदान में इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी और गेस्ट ऑफ ऑनर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय रहे. 24 से 28 नवंबर के बीच करीब तीन लाख से अधिक लोगों ने एक्सपो देखा और यहां से खरीददारी की.

JCI Expo festival concludes in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:45 AM IST

रांचीः जेसीआई रांची मोराबादी मैदान में आयोजित एक्सपो उत्सव 2022 का सोमवार शाम समापन (JCI Expo Utsav concludes in Ranchi) हो गया. इस एक्सपो उत्सव 2022 के अंतिम दिन आज शाम 08 बजे तक लोगों का उत्साह और आकर्षण देखने को मिला. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी और गेस्ट ऑफ ऑनर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय रहे. समापन समारोह का संचालन निखिल मोदी ने किया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Expo Festival 2022: अफगानिस्तान का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र, ड्राई फ्रूट्स खरीदने पहुंच रहे लोग

रांची में एक्सपो के समापन पर अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि टीम जेसीआई ने 02 वर्ष के बाद सफलतापूर्वक एक्सपो उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया. एक्सपो उत्सव की सफलता का श्रेय रांची की जनता को जाता है. यह 25वां एक्सपो (JCI Expo Utsav 2022) सभी को लंबे दिनों तक याद रहेगा और अगले वर्ष हम नए और बेहतर रूप में आएंगे. जेसीआई रांची की महिला विंग की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने अपनी टीम को सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया.


एक्सपो चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने एक्सपो की सफलता के लिए जेसीआई एक्सपो टीम रांची की जनता एवं प्रेस मीडिया को धन्यवाद दिया. उन्होंने को कोऑर्डिनेटर जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी सनी केडिया, जेसी राहुल तिबरेवाल और जेसी अभिषेक जैन के कार्यों की सराहना की.


एक्सपो उत्सव में देश विदेश के 325 स्टॉलः जेसीआई एक्सपो उत्सव में देश विदेश के 325 स्टॉल लगे थे. जिसे 24 से 28 नवंबर के बीच करीब तीन लाख से अधिक लोगों ने देखा और खरीददारी की, यह एक्सपो पूरी तरह हाईटेक था. उन्होंने एक्सपो की बाकी सभी उपलब्धि की जानकारी दी. सचिव जेसी प्रतीक जैन और चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल धारकों को पुरस्कृत किया. बेस्ट थ्री स्टॉल में डेकोर स्टॉल, अर्बन पेबल्स और स्मार्ट होम्स एंड एनर्जी सॉल्यूशन रहे. प्रतीक कोका लेन और बॉलीवुड शूट्स को बेस्ट सेल्समैनशिप अवार्ड मिला.


रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वो कई वर्षों से एक्सपो को देख रहे हैं पर इस वर्ष का एक्सपो कुछ खास था. कोरोना के बाद व्यापार कमजोर पड़ गया था, इस एक्सपो ने अब व्यापार में चार चांद लगा दी है. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जेसीआई को बधाई दिया. मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने जेसीआई को इस 25वें एक्सपो उत्सव के सफलतम आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने ने कहा कि जेसीआई को वो कई साल सामाजिक कार्य करते हुए देख रही है और उन्होंने इसकी खूब सराहना की.

रांचीः जेसीआई रांची मोराबादी मैदान में आयोजित एक्सपो उत्सव 2022 का सोमवार शाम समापन (JCI Expo Utsav concludes in Ranchi) हो गया. इस एक्सपो उत्सव 2022 के अंतिम दिन आज शाम 08 बजे तक लोगों का उत्साह और आकर्षण देखने को मिला. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी और गेस्ट ऑफ ऑनर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय रहे. समापन समारोह का संचालन निखिल मोदी ने किया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Expo Festival 2022: अफगानिस्तान का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र, ड्राई फ्रूट्स खरीदने पहुंच रहे लोग

रांची में एक्सपो के समापन पर अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि टीम जेसीआई ने 02 वर्ष के बाद सफलतापूर्वक एक्सपो उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया. एक्सपो उत्सव की सफलता का श्रेय रांची की जनता को जाता है. यह 25वां एक्सपो (JCI Expo Utsav 2022) सभी को लंबे दिनों तक याद रहेगा और अगले वर्ष हम नए और बेहतर रूप में आएंगे. जेसीआई रांची की महिला विंग की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने अपनी टीम को सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया.


एक्सपो चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने एक्सपो की सफलता के लिए जेसीआई एक्सपो टीम रांची की जनता एवं प्रेस मीडिया को धन्यवाद दिया. उन्होंने को कोऑर्डिनेटर जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी सनी केडिया, जेसी राहुल तिबरेवाल और जेसी अभिषेक जैन के कार्यों की सराहना की.


एक्सपो उत्सव में देश विदेश के 325 स्टॉलः जेसीआई एक्सपो उत्सव में देश विदेश के 325 स्टॉल लगे थे. जिसे 24 से 28 नवंबर के बीच करीब तीन लाख से अधिक लोगों ने देखा और खरीददारी की, यह एक्सपो पूरी तरह हाईटेक था. उन्होंने एक्सपो की बाकी सभी उपलब्धि की जानकारी दी. सचिव जेसी प्रतीक जैन और चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल धारकों को पुरस्कृत किया. बेस्ट थ्री स्टॉल में डेकोर स्टॉल, अर्बन पेबल्स और स्मार्ट होम्स एंड एनर्जी सॉल्यूशन रहे. प्रतीक कोका लेन और बॉलीवुड शूट्स को बेस्ट सेल्समैनशिप अवार्ड मिला.


रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वो कई वर्षों से एक्सपो को देख रहे हैं पर इस वर्ष का एक्सपो कुछ खास था. कोरोना के बाद व्यापार कमजोर पड़ गया था, इस एक्सपो ने अब व्यापार में चार चांद लगा दी है. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जेसीआई को बधाई दिया. मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने जेसीआई को इस 25वें एक्सपो उत्सव के सफलतम आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने ने कहा कि जेसीआई को वो कई साल सामाजिक कार्य करते हुए देख रही है और उन्होंने इसकी खूब सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.