रांचीः झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली के लिए हुए एग्जाम के सेकेंड लिस्ट का पिछले पांच साल से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी और लातेहार, रांची और धनबाद के होमगार्ड्स नव चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. आठ दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के कानों तक आंदोलनकारियों की आवाज नहीं पहुंच पाई है.
इसे भी पढ़ें- आरयू में प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था, परीक्षा छूटने पर कंडक्ट होता है स्पेशल एग्जाम
3 साल बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
मोरहाबादी मैदान पहुंचे नव चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि 2017 में ही होमगार्ड के लिए बहाली निकली थी. बहाली में उन्होंने भाग लिया, जिसके बाद उनका फिजिकल, मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा के साथ-साथ सभी तरह के फॉर्मेलिटीज पूरी की गई. आज 3 साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें नियुक्ति पत्र मिला और न ही ट्रेनिंग के संबंध में कोई जानकारी दी गई. यही वजह है कि वे अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे हैं. मांगें पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
नौकरी की सभी प्रक्रिया पूरी
आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि एक नौकरी के लिए सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. यहां तक कि सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर उनका रिजल्ट भी निकाला गया, जिसमें उनके चयनित होने की सूचना दी गई. इसके बावजूद 3 साल बीत जाने पर भी अभी तक उनकी जॉइनिंग नहीं करवाई गई. इसके लिए वह पुलिस मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई हल अभी तक नहीं निकला.
मोरहाबादी मैदान में डटे आंदोलनकारी
एक तरफ जहां जैप के अभ्यर्थी सेकेंड लिस्ट निकालने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे. दूसरी तरफ नव नियुक्त होमगार्ड्स नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे. दोनों अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान को ही अपना आंदोलन स्थल बना लिया है. उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी, वह मोरहाबादी मैदान में ही आंदोलन करते रहेंगे.