रांचीः महंगाई के खिलाफ देश भर में कांग्रेस का जनजागरण अभियान चल रहा है. 14 नवंबर से शुरू इस अभियान में झारखंड में कांग्रेस पंचायत स्तर पर जनजागरण अभियान चला रही है. इसी क्रम में 29 नवंबर को कांग्रेस भवन से लेकर राजभवन तक महिला कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी. बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ महिला कांग्रेस के जनजागरण मार्च में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पार्टी के कोटे से हेमंत सरकार में शामिल मंत्री और विधायकों के साथ बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ेंः पाकुड़ में कांग्रेस का जनजागरण अभियान, राजेश ठाकुर बोले 2024 में राहुल गांधी ही बनेंगे प्रधानमंत्री
दिन के 12 बजे प्रदेश कांग्रेस भवन से निकलेगी पदयात्रा
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि झारखंड महिला कांग्रेस की पदयात्रा ऐतिहासिक होगी. जिसमें जनता को यह बताया जाएगा कि महंगाई को डायन बताने वाले और बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देने वाले भाजपा के नेता और उनकी पार्टी की सरकार ने कैसे आम जनता की कमर महंगाई से तोड़ दी है. गुंजन सिंह ने कहा कि पिछले दिनों पेट्रोल डीजल पर जो भी टैक्स कम किया गया है वह कांग्रेस के दबाव पर किया है पर यह कमी भी सिर्फ इसलिए हुई है क्योंकि कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं.
हेमंत सरकार, पेट्रोल डीजल पर VAT कम करने का कर रही है विचारः महिला कांग्रेस
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है. ऐसे में कांग्रेस सहित सभी सहयोगी दलों ने सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोल डीजल पर राज्य की ओर से लगने वाले टैक्स को कम करें, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सरकार राज्य की जनता को राहत देगी, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य की सरकार के पास आय के सीमित स्रोत हैं.