रांचीः 9 सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर की जल सहिया मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने राजभवन पहुंची. जहां पुलिस ने राजभवन के समक्ष ही उन्हें रोक दिया. जिसके बाद जल सहिया सड़क पर बैठ गईं और रास्ते को जाम कर दिया. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही जल सहिया रघुवर सरकार के द्वारा किए खोखले वादों से निराश हैं.
जल सहिया का कहना है कि स्थायीकरण किया जाना चाहिए. वहीं, मात्र 1 हजार के वेतन में वह अपना घर कैसे चलाएंगी और अपने बच्चों की शिक्षा कैसे पूरी कर पाएंगी. इसके साथ ही 8 सालों में अब तक सिर्फ एक ड्रेस मिली है. कम से कम 6 महीने में जल सहिया को साड़ी उपलब्ध करानी चाहिए. इसके साथ ही सरकार को प्रोत्साहन राशि देने का काम भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज का जेएमएम ने किया विरोध, फूंका सीएम का पुतला
सरकार जल सहिया से पेयजल और स्वच्छता विभाग के कई महत्वाकांक्षी योजना का काम लेती है, लेकिन उन कामों के हिसाब से उन्हें वेतन नहीं दिया जाता. आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की गयी है कि प्रोत्साहन राशि की जगह न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी. इसके साथ ही 10 वर्षों से काम कर रहे जल सहिया को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए और सुविधा भी बहाल की जाए. जल सहिया ने सरकार को चेतावनी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मांग पूरी नहीं करते हैं तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.