ETV Bharat / state

रांचीः 17 महीने बाद आयोजित की गई जैक बोर्ड की बैठक, कोरम के अभाव में किया गया स्थगित - Matriculation and Intermediate Examination

रांची में 17 महीने बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. इस बैठक में तीन दर्जन इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की मान्यता के प्रस्ताव पर चर्चा होना था. लेकिन, कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई.

रांची
कोरम के अभाव में जैक बोर्ड की बैठक स्थगित
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:34 PM IST

रांचीः लगभग 17 महीने बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. लेकिन, कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ेंःअंतिम चरण में है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग का काम, विमान परिचालन के समय-सारणी में बदलाव

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी का करना था समीक्षा


मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किये जा रहे है, ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या नहीं बनें. इसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक जैक सभागार में आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों का समीक्षा करना था. लेकिन, बैठक नहीं हुई. बता दें कि बोर्ड में जैक के अध्यक्ष सहित 7 सदस्य हैं, जिसमें तीन विधायक भी है. हालांकि, जैक के अध्यक्ष और दो-तीन सदस्य बैठक में पहुंचे. लेकिन, तीन विधायक सदस्यों में से एक सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे. इस वजह से बैठक स्थगित करना पड़ा.

बैठक में नहीं पहुंचे विधायक सदस्य.

महगामा विधायक दीपिका पांडे और देवघर विधायक नारायण दास इस बैठक में पहुंचे. लेकिन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार बैठक में नहीं पहुंचे. इस वजह से बैठक को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि इस बैठक के दौरान लगभग तीन दर्जन इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की मान्यता के प्रस्ताव पर चर्चा होना था. मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी और परीक्षा केंद्र के निर्धारण से भी संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा किया जाना था.

रांचीः लगभग 17 महीने बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. लेकिन, कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ेंःअंतिम चरण में है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग का काम, विमान परिचालन के समय-सारणी में बदलाव

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी का करना था समीक्षा


मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किये जा रहे है, ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या नहीं बनें. इसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक जैक सभागार में आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों का समीक्षा करना था. लेकिन, बैठक नहीं हुई. बता दें कि बोर्ड में जैक के अध्यक्ष सहित 7 सदस्य हैं, जिसमें तीन विधायक भी है. हालांकि, जैक के अध्यक्ष और दो-तीन सदस्य बैठक में पहुंचे. लेकिन, तीन विधायक सदस्यों में से एक सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे. इस वजह से बैठक स्थगित करना पड़ा.

बैठक में नहीं पहुंचे विधायक सदस्य.

महगामा विधायक दीपिका पांडे और देवघर विधायक नारायण दास इस बैठक में पहुंचे. लेकिन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार बैठक में नहीं पहुंचे. इस वजह से बैठक को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि इस बैठक के दौरान लगभग तीन दर्जन इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की मान्यता के प्रस्ताव पर चर्चा होना था. मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी और परीक्षा केंद्र के निर्धारण से भी संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा किया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.