ETV Bharat / state

JAC EXAM 2022: ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाये गए सेंटर, गुरुवार से शुरू होगी प्रैक्टिकल की परीक्षाएं - रांची न्यूज

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जैक जैक परीक्षा सेंटर बनाएं गए हैं. गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट शुरू हो रहा है. इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.

JAC Exam 2022
जैक परीक्षा 2022
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:52 PM IST

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 3 मार्च से शुरू हो रहा है. परीक्षा से संबंधित सभी सामग्रियों को परीक्षा केंद्रों पर भेजी जा चुकी है. गुरुवार से पैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एक्जाम

कोरोना काल के बाद झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही है. पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी. इसके बदले में विद्यार्थियों को 9वीं और 11वीं परीक्षा के तहत इंटरनल असेसमेंट करते हुए प्रमोट किया गया था. इस वर्ष परीक्षा का पैटर्न बदल गया है और परीक्षा में 75 फीसदी सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे.

3 से 22 मार्च तक प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित होगी. जैक की ओर से जारी शेड्यूल के अनुशार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक शेड्यूल के तहत परीक्षार्थियों को केंद्रों में बुलाया गया है. जिन विषयों का प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं है, उसका इंटरनल एसेसमेंट होगा. स्कूल और कॉलेजों को हर दिन होने वाले प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स को जैक की ओर से दिए लिंक पर अपलोड करना होगा. 4 से 23 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक को अपलोड करना है. वहीं, इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी, जो 25 अप्रैल तक संचालित होगी.


इस सत्र में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए हैं. बता दें कि अब तक सिर्फ जिला मुख्यालयों में ही परीक्षा सेंटर होते थे. लेकिन विद्यार्थियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 3 मार्च से शुरू हो रहा है. परीक्षा से संबंधित सभी सामग्रियों को परीक्षा केंद्रों पर भेजी जा चुकी है. गुरुवार से पैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एक्जाम

कोरोना काल के बाद झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही है. पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी. इसके बदले में विद्यार्थियों को 9वीं और 11वीं परीक्षा के तहत इंटरनल असेसमेंट करते हुए प्रमोट किया गया था. इस वर्ष परीक्षा का पैटर्न बदल गया है और परीक्षा में 75 फीसदी सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे.

3 से 22 मार्च तक प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित होगी. जैक की ओर से जारी शेड्यूल के अनुशार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक शेड्यूल के तहत परीक्षार्थियों को केंद्रों में बुलाया गया है. जिन विषयों का प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं है, उसका इंटरनल एसेसमेंट होगा. स्कूल और कॉलेजों को हर दिन होने वाले प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स को जैक की ओर से दिए लिंक पर अपलोड करना होगा. 4 से 23 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक को अपलोड करना है. वहीं, इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी, जो 25 अप्रैल तक संचालित होगी.


इस सत्र में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए हैं. बता दें कि अब तक सिर्फ जिला मुख्यालयों में ही परीक्षा सेंटर होते थे. लेकिन विद्यार्थियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.