ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः जैक का निर्णय, अब 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 4:18 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अब मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा.

कोरोना इफेक्टः जैक का निर्णय, अब 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
जैक भवन

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अब मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा. दरअसल 20 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होना था. शिक्षकों के विरोध के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य को फिलहाल स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय जैक की ओर से लिया गया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

कोरोना को लेकर बढ़ाई गई तारीख

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतिहातन एक निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत अब मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई थी और इसके बाद जैक ने पहले 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित किया था. इसके बाद जैक ने 20 मार्च से इंटर -मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था. हालांकि अब एहतिहातन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जैक द्वारा 1 अप्रैल 2020 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. हालांकि समय अनुकूल देखते हुए इस निर्णय पर भी विचार किया जा सकता है.

गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक में कुल तीन लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुये थे. जबकि इंटरमीडिएट में 2,34,363 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है. झारखंड में कुल मैट्रिक के लिए 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जबकि इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई थी.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अब मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा. दरअसल 20 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होना था. शिक्षकों के विरोध के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य को फिलहाल स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय जैक की ओर से लिया गया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

कोरोना को लेकर बढ़ाई गई तारीख

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतिहातन एक निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत अब मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई थी और इसके बाद जैक ने पहले 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित किया था. इसके बाद जैक ने 20 मार्च से इंटर -मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था. हालांकि अब एहतिहातन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जैक द्वारा 1 अप्रैल 2020 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. हालांकि समय अनुकूल देखते हुए इस निर्णय पर भी विचार किया जा सकता है.

गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक में कुल तीन लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुये थे. जबकि इंटरमीडिएट में 2,34,363 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है. झारखंड में कुल मैट्रिक के लिए 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जबकि इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.