ETV Bharat / state

JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारियां पूरी, 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में करीब सात लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान - जामताड़ा में परीक्षा केंद्र

झारखंड में JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कल से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसमें छह लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

JAC Matric-Intermediate Examination 2022 covid guidelines at centers necessary
JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 8:22 PM IST

रांची: 24 मार्च यानी कल से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. जेएसी (JAC ) की मैट्रिक परीक्षा (JAC Matric Exam 2022) 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट (JAC Inter Exam 2022) की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए जाएंगे. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के दौरान इन सेंटर्स पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर की परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.

किन जिलों में कितने छात्र और कितने सेंटर बने

परीक्षा के सफल संचालन के लिए जेएसी की तरफ से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की संख्या जिलावार घोषित कर दी गई है और उसी के अनुरूप सेंटर भी बनाए गए हैं आइए देखते हैं कि किन जिलों में कितने विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.

मैट्रिक परीक्षा- 2022इंटर परीक्षा- 2022
जिला का नामछात्रों की संख्यापरीक्षा केंद्र की संख्याछात्रों की संख्यापरीक्षा केंद्र की संख्या
बोकारो23701661775340
चतरा1546846892223
देवघर15750631061737
धनबाद27049982317186
दुमका1274544916526
पूर्वी सिंहभूम22104671836729
गढ़वा19080471060718
गिरिडीह339231132016164
गोड्डा1381441902513
गुमला1366545732126
खूंटी632727391514
कोडरमा1121325819710
लातेहार980529538317
लोहरदगा63601739699
पाकुड़64292233989
पलामू32432742472938
रामगढ़1306959996438
रांची348961053529357
साहिबगंज1085229631211
सरायकेला1361442757816
सिमडेगा78282440295
पश्चिम सिंहभूम1550267910530
हजारीबाग25843782187955
जामताड़ा75412845769

जामताड़ा में परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरेः जामताड़ा में भी प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है. प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बैठक भी है और सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.

संजय पांडे के मुताबिक जिले में परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 12000 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे. इसमें मैट्रिक में 7541 और इंटर में 4576 परीक्षार्थी शामिल हैं. जामताड़ा के एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य सुशील मरांडी ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए फोर्स और उड़नदस्ता टीमों का भी गठना किया गया है.

रांची: 24 मार्च यानी कल से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. जेएसी (JAC ) की मैट्रिक परीक्षा (JAC Matric Exam 2022) 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट (JAC Inter Exam 2022) की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए जाएंगे. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के दौरान इन सेंटर्स पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर की परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.

किन जिलों में कितने छात्र और कितने सेंटर बने

परीक्षा के सफल संचालन के लिए जेएसी की तरफ से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की संख्या जिलावार घोषित कर दी गई है और उसी के अनुरूप सेंटर भी बनाए गए हैं आइए देखते हैं कि किन जिलों में कितने विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.

मैट्रिक परीक्षा- 2022इंटर परीक्षा- 2022
जिला का नामछात्रों की संख्यापरीक्षा केंद्र की संख्याछात्रों की संख्यापरीक्षा केंद्र की संख्या
बोकारो23701661775340
चतरा1546846892223
देवघर15750631061737
धनबाद27049982317186
दुमका1274544916526
पूर्वी सिंहभूम22104671836729
गढ़वा19080471060718
गिरिडीह339231132016164
गोड्डा1381441902513
गुमला1366545732126
खूंटी632727391514
कोडरमा1121325819710
लातेहार980529538317
लोहरदगा63601739699
पाकुड़64292233989
पलामू32432742472938
रामगढ़1306959996438
रांची348961053529357
साहिबगंज1085229631211
सरायकेला1361442757816
सिमडेगा78282440295
पश्चिम सिंहभूम1550267910530
हजारीबाग25843782187955
जामताड़ा75412845769

जामताड़ा में परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरेः जामताड़ा में भी प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है. प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बैठक भी है और सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.

संजय पांडे के मुताबिक जिले में परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 12000 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे. इसमें मैट्रिक में 7541 और इंटर में 4576 परीक्षार्थी शामिल हैं. जामताड़ा के एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य सुशील मरांडी ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए फोर्स और उड़नदस्ता टीमों का भी गठना किया गया है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.