ETV Bharat / state

JAC Matric-Inter Exam 2023:जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा 14 मार्च से, प्रश्नों को समझने के लिए परिक्षार्थियों को मिलेगा 15 मिनट अतिरिक्त समय - JAC Matric Inter Exam 2023

जैक मैट्रिक-इंटर का इम्तिहान देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. यह अतिरिक्त समय प्रश्नों को समझने के लिए दिया गया है. वहीं परीक्षा लेकर सभी जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. होली के बाद 14 मार्च से परीक्षा शुरू होगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-March-2023/jh-ran-03-jac-board-exam-7209874_07032023213500_0703f_1678205100_650.jpg
JAC Matric Inter Exam
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:06 AM IST

रांची: झारखंड में मैट्रिक-इंटर का इम्तिहान 14 मार्च से शुरू हो रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए अलग से 15 मिनट का समय दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में व्यापक व्यवस्था की गई हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगी. प्रथम पाली में इम्तिहान सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 तक आयोजित किया जाएगा. ओएमआर शीट आधारित परीक्षा सुबह 9:45 से 11:20 तक और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 से दोपहर 1:05 तक चलेगी. इसमें 40 अंक के ऑब्जेक्टिव और 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे जाएंगे.

ये भी पढे़ं-JAC Exam 2023 Model Test Paper: कोडरमा जिला प्रशासन की पहल, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी

कदाचार रोकने के लिए तीसरी आंख से होगी निगरानीः मैट्रिक इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त के नेतृत्व में बनायी गई कमेटी ने व्यापक तैयारी की है. जिसके तहत सीसीटीवी के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. परीक्षा केन्द्रों का प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी और उपायुक्त औचक निरीक्षण करेंगे. कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी गिरफ्तार भी हो सकते हैं.इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर समुचित बेंच-डेस्क, निर्बाध बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्यभर में 1400 सेंटर्स पर होगी परीक्षाः जैक के द्वारा इस वर्ष राज्य भर में करीब 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां करीब आठ लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे. बात राजधानी रांची की करें तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए इस साल 159 केंद्र बनाए गए हैं. जहां लगभग 82 हजार विद्यार्थी परीक्षा देते नजर आएंगे. विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक में निर्धारित किया है. जिसके तहत मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. जैक बोर्ड के अनुसार इस साल मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

रांची: झारखंड में मैट्रिक-इंटर का इम्तिहान 14 मार्च से शुरू हो रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए अलग से 15 मिनट का समय दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में व्यापक व्यवस्था की गई हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगी. प्रथम पाली में इम्तिहान सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 तक आयोजित किया जाएगा. ओएमआर शीट आधारित परीक्षा सुबह 9:45 से 11:20 तक और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 से दोपहर 1:05 तक चलेगी. इसमें 40 अंक के ऑब्जेक्टिव और 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे जाएंगे.

ये भी पढे़ं-JAC Exam 2023 Model Test Paper: कोडरमा जिला प्रशासन की पहल, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी

कदाचार रोकने के लिए तीसरी आंख से होगी निगरानीः मैट्रिक इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त के नेतृत्व में बनायी गई कमेटी ने व्यापक तैयारी की है. जिसके तहत सीसीटीवी के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. परीक्षा केन्द्रों का प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी और उपायुक्त औचक निरीक्षण करेंगे. कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी गिरफ्तार भी हो सकते हैं.इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर समुचित बेंच-डेस्क, निर्बाध बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्यभर में 1400 सेंटर्स पर होगी परीक्षाः जैक के द्वारा इस वर्ष राज्य भर में करीब 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां करीब आठ लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे. बात राजधानी रांची की करें तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए इस साल 159 केंद्र बनाए गए हैं. जहां लगभग 82 हजार विद्यार्थी परीक्षा देते नजर आएंगे. विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक में निर्धारित किया है. जिसके तहत मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. जैक बोर्ड के अनुसार इस साल मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.