ETV Bharat / state

मदरसा-मध्यमा का फॉर्म 17 फरवरी से भरा जाएगा, JAC ने जारी की अधिसूचना - मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के मध्यमा और मदरसा के परीक्षा आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. 17 फरवरी से इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च तक रखी गई है. 17 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 8 मार्च से 14 मार्च तक आवेदन दे सकेंगे.

JAC issued notification madrasa-madhyama form to be filled from February 17
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:35 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य में मध्यमा और मदरसा के परीक्षा आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही जैक ने इस संबंध में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है.17 फरवरी से इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक मध्यमा और मदरसा के फॉर्म भरने के साथ-साथ उनका पंजीयन भी कराया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च तक रखी गई है. 17 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 8 मार्च से 14 मार्च तक आवेदन दे सकेंगे.

ये भी देखें- साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा

जैक के जारी किए गए अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि मध्यमा परीक्षा 2020 के लिए 2017 का पंजीयन मान्य होगा. 2017 से पहले के परीक्षार्थियों को दोबारा पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसा में करीब 20 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि मध्यमा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा को देंगे. गौरतलब है कि राज्यभर में लगभग 600 से अधिक मदरसा संचालित हो रहे हैं.

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा खत्म होने के बाद मदरसा और मध्यमा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जैक ने इसकी भी तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा खत्म होते ही, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जाएगी. इसे लेकर भी जैक ने तैयारी की है.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य में मध्यमा और मदरसा के परीक्षा आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही जैक ने इस संबंध में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है.17 फरवरी से इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक मध्यमा और मदरसा के फॉर्म भरने के साथ-साथ उनका पंजीयन भी कराया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च तक रखी गई है. 17 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 8 मार्च से 14 मार्च तक आवेदन दे सकेंगे.

ये भी देखें- साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा

जैक के जारी किए गए अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि मध्यमा परीक्षा 2020 के लिए 2017 का पंजीयन मान्य होगा. 2017 से पहले के परीक्षार्थियों को दोबारा पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसा में करीब 20 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि मध्यमा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा को देंगे. गौरतलब है कि राज्यभर में लगभग 600 से अधिक मदरसा संचालित हो रहे हैं.

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा खत्म होने के बाद मदरसा और मध्यमा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जैक ने इसकी भी तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा खत्म होते ही, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जाएगी. इसे लेकर भी जैक ने तैयारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.