रांचीः मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया. आर्ट्स में 95.97 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है, वहीं कॉमर्स में 88.60 बच्चे पास हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Board Result 2023: जमशेदपुर की श्रेया मैट्रिक में झारखंड टॉपर, इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या ने लहराया पचरम
आर्ट्स विषय से धनबाद की कशिश परवीन 469 अंक लाकर टॉप किया है. वहीं लोहरदगा से दीक्षा कुमारी सेकंड टॉपर हुई हैं. आर्ट्स में रांची के सुधांसु कुमार ने तीसरा रैंक पाया है. इसी तरह कॉमर्स में सृष्टि कुमारी ने 480 अंक लाकर टॉप किया है. मोहिश परवीन 479 अंक सेकंड और 475 अंक के साथ रिया कुमारी थर्ड टॉपर बनी हैं.
जैक के ज्वाइंट सेक्रेटरी इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परीक्षाफल घोषित किया. इस साल आर्ट्स से कुल 2 लाख 30 हजार 788 बच्चों ने आवेदन दिया था. जिसमें 2 लाख 25 हजार 946 बच्चे ने परीक्षा में शामिल हुए. इसमें कुल 2 लाख 16 हजार 856 छात्रों ने सफलता पाई. इसमें प्रथम श्रेणी से 97 हजार 051 छात्र पास हुए, 1 लाख 13 हजार 018 छात्र सेकंड और 6 हाजर 782 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए. प्रथम श्रेणी का पास प्रतिशत 44.75, सेकंड डिविजन में 52.12 और तृतीय श्रेणी में 3.13 फीसदी बच्चे पास हुए.
जैक से संयुक्त सचिव ने कहा कि आर्ट्स और कॉमर्स के मुकाबले इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट थोड़ा डाउन हुआ है. इसको लेकर काउंसिल के मेंबर ये निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3600 परीक्षा केंद्र में एग्जाम लिए गए, इस दौरान कदाचार नहीं होने दिया गया. 24 अप्रैल को मूल्यांकन करना शुरू हुआ और 24 मई और 30 मई को रिजल्ट जारी कर दिया गया. इंटर आर्ट्स 24 अप्रैल को इवेल्यूएशन सेंटर 632 बनाया गया था.
इंटर कॉमर्स की परीक्षा के लिए 345 सेंटर्स बनाए गए थे. जिसमें स्टूडेंट्स एनरोड की संख्या 28 हजार 813 थी. जिसमें 28 हजार 382 बच्चों ने परीक्षा दी. इसमें 25 हजार 147 बच्चे कॉमर्स की परीक्षा में सफल हुए. कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60 है. इसमें प्रथम श्रेणी में 19 हजार 891 बच्चे सफल हुए, जिनका पास प्रतिशत 79.10 है. इसी तरह सेकंड डिविजन से 5 हजार 162 बच्चे पास हुए, जिसका प्रतिशत 20.53 रहा. वहीं तृतीय श्रेणी में 94। बच्चे पास हुए, जिनका प्रतिशत 0.37 रहा.