रांची: राजधानी के बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर मंदिर गली में नगर पंचायत की ओर से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार की ओर से इस्टीमेट के अनुरूप कार्य न करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
सड़क मरम्मती कार्य में गड़बड़ी
रांची के बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर मंदिर गली में नगर पंचायत की ओर से 153 मीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह मरम्मती कार्य 4 लाख 65 हजार की राशि से की जा रही है. जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. इस मरम्मती कार्य के इस्टीमेट में कुल पांच इंच ढलाई करनी है, लेकिन ठेकेदार की ओर से काफी कम मोटाई की ढलाई की जा रही है, साथ ही ढलाई से पहले मिट्टी को भी हटाया नहीं जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बुंडू नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव को की.
ये भी पढ़ें-बीमार होने पर फिलहाल न करें ट्रेनों से यात्रा, रांची रेल मंडल ने जारी किया जागरुकता संदेश
ठेकेदार के बिल में होगी कटौती
मामले में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव ने कहा कि शिकायत के आलोक में संबंधित एई और जेई को जांच करने और अपनी उपस्थिति में इस्टीमेट के अनुरुप काम कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो काम पूरा कर लिया गया है, उसमें गड़बड़ी पाए जाने पर ठेकेदार के बिल में कटौती कर कार्रवाई की जाएगी.