रांची: राजधानी के पिठोरिया में डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पास किए गए सड़क निर्माण का शिलान्यास पिठोरिया ठाकुर गांव पथ से जीरो मुंडा के घर तक किया गया था.
ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया है कि दो नंबर के मैटेरियल्स चिप्स,सीमेंट से निर्माण कार्य कराया जा रहा था और मना करने के बावजूद भी सड़क पर मनमाने तरीके से ढलाई की गई है. वहीं, राम लखन महली ने कहा कि सड़क पर मिट्टी को बिना साफ किए बिना ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. यहां तक की इंजीनियर को भी बुलाया गया लेकिन वह भी कार्य स्थल का निरीक्षण करने नहीं आए.
ग्रामीणों का आरोप है कि डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य लगभग 93 लाख के लागत से कराया जाना है लेकिन संवेदक काम में लीपापोती कर सरकारी पैसे का बंदरबांट करने पर लगा हुआ है और मना करने के बावजूद भी जबरन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.