रांचीः जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को सौंप चुके हैं और फिलहाल यह मामला विचाराधीन है.
और पढ़ें- BJP विधायकों ने कहा- बाबूलाल को जल्द मिले नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, स्पीकर जल्द लें फैसला
ईटीवी भारत से बातचीत में की पुष्टी
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तीफा दे चुके हैं. इरफान अंसारी ने कहा यह मामला कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंचा दिया गया है और यह मामला विचाराधीन है जिसपे आलाकमान फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं वो करते हैं और पीछे नहीं हटते.
बता दें कि इरफान अंसारी ने कहा था कि यदि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. बीते 17 फरवरी को प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बात अटकलें लगाई जाने लगीं कि इरफान अंसारी अपने कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देंगे.