ETV Bharat / state

फिर बेकाबू हुई विधायक इरफान अंसारी की जुबान, पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बारे में की आपत्तिजनक बात - Irfan Ansari

झारखंड में बयानवार थमा नहीं है. एकबार फिर इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने पूर्व मंत्री सीपी सिंह पर टिप्पणी की है.

इरफान अंसारी का बयान
Irfan Ansari controversial statement
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:23 PM IST

रांची: एकबार फिर इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन में कुछ ज्यादा बोल गए. उन्होंने पूर्व मंत्री सीपी सिंह को मेंटल तक बता दिया और इलाज करवाने की बात कह डाली. जवाब में सीपी सिंह ने भी कहा कि वो इलाज करवाने के लिए तैयार हैं.

इरफान अंसारी का बयान

विवाद और इरफान अंसारी का चोली दामन का साथ लगता है. तभी तो एक मामला शांत होता है कि नही दूसरा मामला वो खड़ा कर देते हैं. एकबार फिर अपने बड़बोलेपन में उन्होंने पूर्व मंत्री सीपी सिंह को मेंटल तक बता दिया. इतने तक ही वो नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि वो डॉक्टर हैं, इसलिए वो सीपी सिंह का इलाज कांके में करवाएंगे, अगर वहां भी ठीक नहीं हुए तो आगरा तक ले जाएंगे. इरफान ने कहा कि सीपी सिंह के विवादित बयानों के कारण पूरा झारखंड परेशान है.

ये भी पढ़ें-बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान

इरफान के इस बयान पर सीपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके आवास से कांके के पागलखाना की दूरी महज 7 किलोमीटर है. अगर इरफान अंसारी मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं तो वे वहां जाकर अपना इलाज करवा लेंगे.

बता दें कि इरफान अंसारी के भौंकने वाले बयान के जवाब में बयान पर सीपी सिंह ने कहा था कि उनमें संस्कार की कमी है और उन्हें थूक कर चाटने की आदत है. ऐसे में उनके बयान पर कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नहीं. सीपी सिंह के इसी बात पर इरफान अंसारी कांके ले जाने वाली बात कही है.

रांची: एकबार फिर इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन में कुछ ज्यादा बोल गए. उन्होंने पूर्व मंत्री सीपी सिंह को मेंटल तक बता दिया और इलाज करवाने की बात कह डाली. जवाब में सीपी सिंह ने भी कहा कि वो इलाज करवाने के लिए तैयार हैं.

इरफान अंसारी का बयान

विवाद और इरफान अंसारी का चोली दामन का साथ लगता है. तभी तो एक मामला शांत होता है कि नही दूसरा मामला वो खड़ा कर देते हैं. एकबार फिर अपने बड़बोलेपन में उन्होंने पूर्व मंत्री सीपी सिंह को मेंटल तक बता दिया. इतने तक ही वो नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि वो डॉक्टर हैं, इसलिए वो सीपी सिंह का इलाज कांके में करवाएंगे, अगर वहां भी ठीक नहीं हुए तो आगरा तक ले जाएंगे. इरफान ने कहा कि सीपी सिंह के विवादित बयानों के कारण पूरा झारखंड परेशान है.

ये भी पढ़ें-बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान

इरफान के इस बयान पर सीपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके आवास से कांके के पागलखाना की दूरी महज 7 किलोमीटर है. अगर इरफान अंसारी मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं तो वे वहां जाकर अपना इलाज करवा लेंगे.

बता दें कि इरफान अंसारी के भौंकने वाले बयान के जवाब में बयान पर सीपी सिंह ने कहा था कि उनमें संस्कार की कमी है और उन्हें थूक कर चाटने की आदत है. ऐसे में उनके बयान पर कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नहीं. सीपी सिंह के इसी बात पर इरफान अंसारी कांके ले जाने वाली बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.