रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा केंद्र में एडीजी रैंक में इम्पैनल हो गए हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा झारखंड सीआईडी के एडीजी के पद पर तैनात हैं.
इसे भी पढे़ं: कैंसर के प्रति जागरूक कर रहीं हैं आयरन लेडी रितु रूंगटा, ईटीवी भारत से बातचीत में दिया ये संदेश
अनिल पालटा की गिनती साफ सुथरी छवि के आईपीएस अफसरों में होती है. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर जैसे अहम पद पर सेवाएं दे चुके हैं. 2015 में झारखंड का कैडर में वापसी के बाद एडीजी अभियान, एडीजी आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.