रांची: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर में होटल व्यवसायी शंकर प्रसाद से 1.60 लाख की लूट और मारपीट कर उन्हें घायल करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इधर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें-दुमका का राजधानी रांची जैसा करेंगे विकास, ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता बसंत सोरेन ने किया ऐलान
मोबाइल लोकेशन पर घूम रही जांच की सुई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक टेक्निकल सेल की मदद से जानकारी मिली है कि जिस समय व्यवसायी के साथ घटना घटी, उस समय उनका मोबाइल लोकेशन दूसरी जगह पर दिख रहा है. पुलिस पीड़ित व्यवसायी से इस मामले में पूछताछ करेगी. पुलिस की टीम उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि व्यवसायी शंकर उस वक्त हटिया इलाके में थे या नहीं.
हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि हर पहलू से लूटपाट की घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि होटल व्यवसायी शंकर प्रसाद और उसके भाई के बीच सोमवार को रास्ते को लेकर विवाद हो गया था, शाम को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. बातचीत के दौरान उन्हें सीओ की ओर से जमीन की माप कराने की बात कही गई थी. इसी दौरान लूटपाट और मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी.
क्या था मामला
सोमवार की रात होटल व्यवसायी शंकर प्रसाद हटिया सिंह मोड़ स्थित शराब दुकान से बिरसा चौक स्थित अपने होटल जा रहे थे. आरोप है कि रात साढ़े दस बजे जब वह हवाई नगर पहुंचे तो बाइक सवार अपराधी ने उन्हें रोका और उनके पास बिक्री के रखे 1.60 रुपये लूट लिए. साथ ही उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है, उन्होंने इस घटना का आरोप अपने भाई पर लगाया था.