रांची: राजधानी स्थित जिला स्कूल कभी अपने इतिहास पर गर्व महसूस करता था, इस स्कूल ने कई आईपीएस और आईएएस अफसर दिए हैं, अपने इतिहास पर इतराने वाला रांची के शहीद चौक स्थित यह स्कूल वर्तमान में शिक्षकों की कमी के कारण बदहाल है. लेकिन कुछ शिक्षकों के जज्बा और विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत के कारण पिछले वर्ष भी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया था. लेकिन शिक्षा विभाग का इस स्कूल की ओर ध्यान बिल्कुल ही नहीं है.
ये भी देखें- लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं 'दिव्यांग दीपक', इंजीनियर बनने के बाद लोगों को दे रहे हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा
स्कूल की स्थापना तत्कालीन ब्रिटिश शासक विक्टोरिया के जमाने में हुई थी, बिहार के वक्त स्कूल में शिक्षक के 40 पद सृजित किए गए थे. कई शिक्षक रिटायर्ड हुए लिहाजा शिक्षकों की संख्या धीरे-धीरे घटती गई. अभी इस स्कूल में माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रिंसिपल के अलावा कुल 5 शिक्षक है. जबकि इस स्कूल में लगभग एक हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है. इसके बावजूद यहां के विद्यार्थी हर वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर परिणाम देते आ रहे हैं.
यहां के प्रिंसिपल आशुतोष कुमार सिंह की मानें तो लगातार शिक्षकों की लगन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के कारण यह विद्यालय शिक्षकों की कमी के बावजूद भी अच्छा कर रहा है. इस वर्ष भी इंटर मैट्रिक की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को तैयार किया गया है .विद्यार्थियों को प्रिंसिपल ने कई टिप्स भी दिए, हालांकि इस स्कूल के प्रिंसिपल का दर्द यह भी है कि यहां शिक्षकों की भारी कमी है लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है.
बता दें कि रघुवर सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव आराधना पटनायक ने इस स्कूल को गोद लिया था. इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन इस ओर चिंता करने की जरूरत सरकारी तंत्र को जरूर है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं. विशेषज्ञों उन्हें एग्जाम देने के टिप्स भी दें रहे हैं. समय पर एग्जाम हॉल में पहुंचे प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए सुंदर लिखावट का भी उपयोग करें. ऐसे ही और भी कई टिप्स इस स्कूल के प्रिंसिपल आशुतोष कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों को दी है.