रांचीः हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. किसी तरह की अफवाह न फैले इसे ध्यान में रखते हुए चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हालांकि लोग फोन पर एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला मामला: लालू यादव पहुंचेंगे रांची, 15 फरवरी को फैसला सुनाएगी CBI कोर्ट
दरअसल, कल मूर्ति विसर्जन के दौरान हजारीबाग के बरही में दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई थी. बरही में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो शख्स घायल हो गए थे. उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची फोर्स ने हालात संभाला. पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. लेकिन हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस प्रशासन कैंप किए हुए हैं.
इधर अब किसी तरह कोई अफवाह न फैले, इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. चारों जिलों के सीमावर्ती इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. हालांकि लोग फोन से संपर्क कर सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
अफवाह फैलाने वालों पर नजरः जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर नजर रखे हुए है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.