ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में खिताब जीतने वाले शौर्य ने की सीएम से मुलाकात, भेंट की सोहराय पेंटिंग - सोहराय पेंटिंग

अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में 53 देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करने और खिताब जीतने वाले रांची के विवान शौर्य (Vivan Shaurya of Ranchi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान विवान ने सीएम को खुद से बनाई हुई सोहराय पेंटिंग भेट की. सीएम ने भी विवान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Vivan Shaurya of Ranchi
Vivan Shaurya of Ranchi
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:17 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाले रांची के 6 वर्षीय विवान शौर्य (Vivan Shaurya of Ranchi) ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सीएम विवान से मिले, जहां विवान शौर्य ने खुद से बनाई हुई सोहराय पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की. वहीं मुख्यमंत्री ने विवान को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें: रांची के विवान का दुनिया भर में फैला शौर्य, 53 देश के 14 सौ प्रतियोगियों को दी शिकस्त


1400 प्रतिभागियों के बीच विवान ने किया बेहतर प्रदर्शन: विवान शौर्य रांची के डोरंडा का रहने वाला है और जेवीएम श्यामली में कक्षा एक का छात्र है. विवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर राज्यवासियों को गौरवान्वित किया था. इस अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में 53 देशों के 1400 बच्चों ने हिस्सा लिया था. श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम, ऑस्ट्रिया, तुर्की, कनाडा, हांगकांग, अमीरात, ईरान सहित कई देश शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए विवान ने खिताब जीता है.

विवान ने किया देश का प्रतिनिधित्व: जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता साल 2014 से प्रत्येक साल आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग वाले ग्रुप में रांची के रहने वाले 6 वर्षीय विवान ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है. विमान को 100 में से 95 अंक मिले थे. इसके लिए विवान को स्टार आर्टिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट (Star Artist Certificate of Achievement) से नवाजा गया था और इसी के तहत विवान मुख्यमंत्री से मुलाकात करने बुधवार को उनके आवास पहुंचे.

विवान के परिवार ने की सीएम से मुलाकात: सीएम से मिलने गए विवान शौर्य के साथ उसके पिता धनंजय कुमार, मां रजनी कुमारी और दादी सुमित्रा देवी भी मौजूद थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विवान को बधाई देते हुए कहा कि विवान जैसे बच्चे आगे जाकर बेहतर करते हैं. ऐसे बच्चों को सही दिशा दिखाने की जरूरत है. अभिभावकों को भी बच्चों के अभिलाषा के अनुसार उन्हें करियर चुनने का मौका देना चाहिए. झारखंड के बच्चों में काफी प्रतिभा है. वह किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं. ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

रांची: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाले रांची के 6 वर्षीय विवान शौर्य (Vivan Shaurya of Ranchi) ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सीएम विवान से मिले, जहां विवान शौर्य ने खुद से बनाई हुई सोहराय पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की. वहीं मुख्यमंत्री ने विवान को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें: रांची के विवान का दुनिया भर में फैला शौर्य, 53 देश के 14 सौ प्रतियोगियों को दी शिकस्त


1400 प्रतिभागियों के बीच विवान ने किया बेहतर प्रदर्शन: विवान शौर्य रांची के डोरंडा का रहने वाला है और जेवीएम श्यामली में कक्षा एक का छात्र है. विवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर राज्यवासियों को गौरवान्वित किया था. इस अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में 53 देशों के 1400 बच्चों ने हिस्सा लिया था. श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम, ऑस्ट्रिया, तुर्की, कनाडा, हांगकांग, अमीरात, ईरान सहित कई देश शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए विवान ने खिताब जीता है.

विवान ने किया देश का प्रतिनिधित्व: जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता साल 2014 से प्रत्येक साल आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग वाले ग्रुप में रांची के रहने वाले 6 वर्षीय विवान ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है. विमान को 100 में से 95 अंक मिले थे. इसके लिए विवान को स्टार आर्टिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट (Star Artist Certificate of Achievement) से नवाजा गया था और इसी के तहत विवान मुख्यमंत्री से मुलाकात करने बुधवार को उनके आवास पहुंचे.

विवान के परिवार ने की सीएम से मुलाकात: सीएम से मिलने गए विवान शौर्य के साथ उसके पिता धनंजय कुमार, मां रजनी कुमारी और दादी सुमित्रा देवी भी मौजूद थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विवान को बधाई देते हुए कहा कि विवान जैसे बच्चे आगे जाकर बेहतर करते हैं. ऐसे बच्चों को सही दिशा दिखाने की जरूरत है. अभिभावकों को भी बच्चों के अभिलाषा के अनुसार उन्हें करियर चुनने का मौका देना चाहिए. झारखंड के बच्चों में काफी प्रतिभा है. वह किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं. ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.