रांचीः झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने साल 2020 के अंत में घोषणा की थी कि थानों में तैनात हर पुलिसकर्मी को वीकली ऑफ मिलेगा, लेकिन नए साल के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वीकली ऑफ के लिए रोस्टर तैयार नहीं हो पाया है. इस वजह से राजधानी सहित दूसरे जिलों में पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ नहीं मिल पाया.
राजधानी में एसएसपी ने जल्द रोस्टर तैयार करने का दिया आदेश
थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने के निर्णय के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिले के सभी थानेदारों को पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने नोटिफिकेशन जारी कर सप्ताहिक अवकाश का रोस्टर जल्द से जल्द तैयार करने को कहा है. रोस्टर को सूचना पट पर चिपकाने का निर्देश भी दिया गया है ताकि किसी को अपने सप्ताहिक अवकाश को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
एक सप्ताह के भीतर अवकाश लागू करने का निर्देश
रांची के सीनियर एसपी के आदेश में कहा कि सात दिनों के अवकाश लागू करने का रोस्टर तैयार कर लिया जाए. हालांकि, आदेश में यह भी कहा गया है कि पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का व्यक्तिगत कार्यों के लिए अवकाश दिया जा रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस दौरान मुख्यालय छोड़कर किसी दूसरे शहर चले जाएं. अवकाश के दिन भी पुलिस कर्मियों को अपने ही मुख्यालय में रहना होगा, ताकि किसी आपात स्थिति पर उन्हें काम पर वापस बुलाया जा सके, जो कर्मी अवकाश के दिन बाहर जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.