ETV Bharat / state

दारोगा लालजी के भाई का DIG को पत्र, SP, SDPO और डीटीओ ने की हत्या, अवैध वसूली नहीं करने पर किया था निलंबित - रांची खबर

दारोगा लालजी यादव मौत मामले में उनके भाई संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Inspector Lalji Yadav death case
दारोगा लालजी यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:24 PM IST

रांची: पलामू जिला के नवाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं. उनके छोटे भाई संजीव कुमार यादव ने पलामू के डीआईजी को आवेदन देकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार और डीटीओ अनवर हुसैन समेत अन्य पर हत्या करने का सीधा आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं

अपने भाई के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि एसपी के द्वारा बालू, गिट्टी लदे गाड़ियों से अवैध वसूली करने को कहा जाता था. ऐसा नहीं करने पर निलंबित कर हत्या करवाने की धमकी दी जाती थी. इस दौरान भद्दी गालियां भी दी जाती थी.

Inspector Lalji Yadav death case
संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा

संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले दिनों डीटीओ अनवर हुसैन अवैध बालू लदे गाड़ी के साथ थाना पहुंचे थे. उन्होंने दारोगा लालजी यादव को कहा था कि गाड़ी को थाना के बाहर ही रखना है. इसपर बात बढ़ी तो विश्रामपुर अनुमंडल के एसडीपीओ सुरजीत कुमार आ पहुंचे और धमकाने लगे. इन्हीं बातों को लेकर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया. इसकी वजह से मेरे भाई मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे.

Inspector Lalji Yadav death case
संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा

संजीव कुमार का आरोप है कि कुछ दिन बाद एसपी ने उनके भाई से निलंबन मुक्त करने के बदले दस लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसडीपीओ सुरजीत कुमार कहने लगे कि पैसा देने पर ही निलंबन वापस होगा और दूसरे थाना का चार्ज मिल पाएगा. संजीव कुमार यादव का आरोप है कि इन्हीं बातों के लेकर मेरे भाई की हत्या की गई.

रांची: पलामू जिला के नवाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं. उनके छोटे भाई संजीव कुमार यादव ने पलामू के डीआईजी को आवेदन देकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार और डीटीओ अनवर हुसैन समेत अन्य पर हत्या करने का सीधा आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं

अपने भाई के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि एसपी के द्वारा बालू, गिट्टी लदे गाड़ियों से अवैध वसूली करने को कहा जाता था. ऐसा नहीं करने पर निलंबित कर हत्या करवाने की धमकी दी जाती थी. इस दौरान भद्दी गालियां भी दी जाती थी.

Inspector Lalji Yadav death case
संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा

संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले दिनों डीटीओ अनवर हुसैन अवैध बालू लदे गाड़ी के साथ थाना पहुंचे थे. उन्होंने दारोगा लालजी यादव को कहा था कि गाड़ी को थाना के बाहर ही रखना है. इसपर बात बढ़ी तो विश्रामपुर अनुमंडल के एसडीपीओ सुरजीत कुमार आ पहुंचे और धमकाने लगे. इन्हीं बातों को लेकर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया. इसकी वजह से मेरे भाई मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे.

Inspector Lalji Yadav death case
संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा

संजीव कुमार का आरोप है कि कुछ दिन बाद एसपी ने उनके भाई से निलंबन मुक्त करने के बदले दस लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसडीपीओ सुरजीत कुमार कहने लगे कि पैसा देने पर ही निलंबन वापस होगा और दूसरे थाना का चार्ज मिल पाएगा. संजीव कुमार यादव का आरोप है कि इन्हीं बातों के लेकर मेरे भाई की हत्या की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.