रांची: पलामू जिला के नवाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं. उनके छोटे भाई संजीव कुमार यादव ने पलामू के डीआईजी को आवेदन देकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार और डीटीओ अनवर हुसैन समेत अन्य पर हत्या करने का सीधा आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
अपने भाई के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि एसपी के द्वारा बालू, गिट्टी लदे गाड़ियों से अवैध वसूली करने को कहा जाता था. ऐसा नहीं करने पर निलंबित कर हत्या करवाने की धमकी दी जाती थी. इस दौरान भद्दी गालियां भी दी जाती थी.
![Inspector Lalji Yadav death case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14167380_laljiyadav.jpg)
संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले दिनों डीटीओ अनवर हुसैन अवैध बालू लदे गाड़ी के साथ थाना पहुंचे थे. उन्होंने दारोगा लालजी यादव को कहा था कि गाड़ी को थाना के बाहर ही रखना है. इसपर बात बढ़ी तो विश्रामपुर अनुमंडल के एसडीपीओ सुरजीत कुमार आ पहुंचे और धमकाने लगे. इन्हीं बातों को लेकर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया. इसकी वजह से मेरे भाई मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे.
![Inspector Lalji Yadav death case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14167380_laljiyadav.jpg)
संजीव कुमार का आरोप है कि कुछ दिन बाद एसपी ने उनके भाई से निलंबन मुक्त करने के बदले दस लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसडीपीओ सुरजीत कुमार कहने लगे कि पैसा देने पर ही निलंबन वापस होगा और दूसरे थाना का चार्ज मिल पाएगा. संजीव कुमार यादव का आरोप है कि इन्हीं बातों के लेकर मेरे भाई की हत्या की गई.