रांची: झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस बार रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के जेएससीए स्टेडियम को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले मैच की मेजबानी का अवसर मिला है. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में अक्टूबर महीने में आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें:- World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा
6 अक्टूबर को होगा मैच: बता दें कि इसी साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप भी होना है. इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो T20 सीरीज खेलना है. इसके अलावा टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे सीरीज भी खेलेगी. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को रांची में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच का आयोजन होगा.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के इस सीरीज के अलावे तीन टी-20 मैच का भी आयोजन होगा. जो त्रिवेंद्रम में 28 सितंबर गुवाहाटी में 1 अक्टूबर को और इंदौर में 3 अक्टूबर को होंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे रांची में खेला जाएगा.वहीं लखनऊ में 9 अक्टूबर को और दिल्ली में 11 अक्टूबर को मैच का शेड्यूल तय किया गया है.
मैच की तैयारी शुरू: इस सीरीज के वनडे मैच को लेकर मेजबान झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तैयारियों में जुटा है. जानकारी मिल रही है कि जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा भी की जाएगी.