रांची: राजधानी रांची को साइकिल फ्रेंडली बनाने में वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा अहम योगदान दे रहे हैं. वह सुबह और शाम अपने वार्ड क्षेत्र का भ्रमण साइकिल से कर रहे हैं और लोगों को साइकिल के प्रति प्रोत्साहित भी कर रहे हैं.
इसको लेकर रांची स्मार्ट सिटी ने उनकी साइकिलिंग की तारीफ करते हुए साइकिल के प्रति लोगों को जागरूक करने और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सर्वे में शामिल करने का प्रयास किया है.
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने की तारीफ
साइकिल के प्रति लोगों को उत्साहित करने और लोगों की राय एक सर्वे की तरफ से रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ले रही है. ताकि तकनीक और गैर तकनीक के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा जा सके. इसका फायदा राजधानी रांची के साइकिल प्रेमियों को होगा और लोग साइकिलिंग के प्रति प्रोत्साहित भी होगे. इस सर्वे में जानकारी ली जा रही है कि साइकिलिंग के लिए शहर के लोगों की क्या जरूरत हैं और क्या कमियां है. इसे पूरा करने के लिए प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जाएगा और उसके बाद उसे पूरा किया जाएगा, ताकि साइकिल इस्तेमाल करने के प्रति लोगों का उत्साह बढ़े.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मेडिकल बुलेटिन जारी, डॉक्टर ने रेस्ट करने की दी सलाह
इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज
बता दें कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने साइकिल को प्रोत्साहित करने के लिए इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज शुरू किया है, जिसमें रांची भी शामिल है. वहीं साइकिल के इस्तेमाल से कोविड-19 संक्रमण से उबरने के क्रम में अगर साइकिल का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा होता है तो इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा. इसके तहत साइकिल से परिवहन के दूसरे माध्यमों की तुलना में संक्रमण का खतरा कम रहेगा. साइकिलिंग एक व्यायाम भी है और विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है. सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी. प्रदूषण की प्रतिशत को कम किया जा सकता है. साथ ही सबसे सस्ती दर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकता है.