रांचीः 15 अगस्त पर सोमवार को पूरा झारखंड जश्न में डूब गया. पूरे राज्य में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच रांची के ऐतिहासिक मोरहाबाद मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. बाद में उन्होंने झारखंड के लोगों को बधाई दी और झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
ये भी पढ़ें-40000 रुपये तक की जॉब में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलेगाः सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके लिए आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया गया है. 76वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है. इसी को लेकर झारखंड समेत तकरीबन पूरे देश में हर घर पर तिरंगा लहराया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को झारखंड का मुख्य कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया.
यहां सुबह 8.55 बजे सीएम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने 13 प्लाटून की परेड की सलामी भी ली. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को सरकार की उपलब्धियां और चुनौतियां गिनाईं. सीएम ने सरकार का विजन लोगों के सामने रखा. राज्य के लोगों और मजदूरों की मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने रोजगार के लिए राज्य के लोगों के पलायन को बड़ी चुनौती करार दिया और कहा कि इसको कम करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के बाहर काम करते समय अगर किसी श्रमिक की मौत होती है तो सरकार उनके लिए पूरी व्यवस्था करती है. साथ ही परिवार को ₹100000 की मदद करती है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने झारखंड औद्योगिक एवं प्रोत्साहन नीति बनाई है ताकि निवेश बढ़े. इससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
पर्यटन नीति पर ये कहाः मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य से निर्यात को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का विकास किया जा रहा है जो निर्यात को और प्रोत्साहित करेगा. राज्य के उद्यमियों को आसानी से संरचना और दूसरी सुविधाएं दी जा सकें. इसका इसमें प्रयास किया गया है. उन्होंने राज्य की नई पर्यटन नीति की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक स्थलों के पास आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को ज्यादा सुविधा मिल सके.
रिक्त पदों को भरने के आदेशः सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि 2716 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है और राज्य सरकार के अधीन जितने भी पद हैं, उन्हें भरने के लिए तुरंत सरकार के पदाधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया है. खिलाड़ियों को समुचित सहयोग मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने खेल प्रोत्साहन नीति बनाई है, जिसमें माहौल से लेकर के सुविधा देने तक का काम सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-Independence Day 2022 पहली बार स्वदेशी गन से दी गई सलामी, जानें स्वतंत्रता दिवस की खास बातें
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का जिक्रः सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में CWG 2022 का भी जिक्र किया. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कहा कि राज्य के युवाओं ने पूरे विश्व में राज्य की प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों ने खास तौर से विश्व स्तर पर देश और झारखंड का मान बढ़ाया है.
सर्वजन पेंशन योजनाः राज्य में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य पर सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जो राज्य में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करा रहा है अब तक 1200000 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 35 लाख सखी मंडलों को गांव से जोड़ा जा रहा है और उसके तहत बदलाव दिख भी रहा है.
बिरसा हरित ग्राम योजनाः सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सखी मंडल जिस तरह के उत्पाद तैयार करती हैं, उसे राज्य स्तर से लेकर के राष्ट्रीय स्तर तक भेजने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे सभी मंडलों की पहचान और कमाई भी बढ़ रही है. उन्होंने गांव के विकास में मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका भी बताई और कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना nilamber-pitamber जल संग्रह योजना सहित कई योजनाएं गांव के विकास को गति दे रहीं हैं