ETV Bharat / state

रांची सदर अस्पताल में महंगा हुआ इलाज! रजिस्ट्रेशन फी में 100% की बढ़ोतरी, रूम चार्ज तीन गुणा से भी ज्यादा

रांची सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन फी, डबल बेड चार्ज और सिंगल रूम चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. जिसे लेकर मरीज परेशान हैं, उनकी शिकायत है कि फीस में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन व्यवस्था अच्छी नहीं है. इसके अलावा अलग-अलग जांच के चार्ज को लेकर भी मरीज परेशान रहते हैं.

Ranchi Sadar Hospital
रांची सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:13 PM IST

जानकारी देते मरीज और डॉक्टर

रांची: देश की राजधानी दिल्ली में जहां सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांच की निःशुल्क सरकारी सुविधा है, वहीं झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में इलाज महंगा हो गया है. आज से ओपीडी मरीजों को लगने वाले निबंधन शुल्क में 100% की वृद्धि कर दी गयी है (Registration fee in Ranchi Sadar Hospital), तो सिंगल रूम चार्ज भी तीन गुणा बढ़ा दिया गया है. यानी प्रति 300₹ से बढ़ा कर 1000₹ कर दिया गया है (Room charge in Ranchi Sadar Hospital) और डबल बेड चार्ज प्रतिदिन 500 रुपये देने होंगे. वहीं सामान्य कोटि के मरीजों के लिए ECG से लेकर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून-पेशाब जांच, सबकुछ चार्जेबल है और इसके लिए अलग-अलग दर निर्धारित है.

ये भी पढ़ें: किडनी मरीजों के लिए वरदान कोडरमा सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर, कम खर्च में हो रहा इलाज


क्या कहते हैं मरीज: सदर अस्पताल में इलाज कराने आये बुजुर्ग मरीज रामचंद्र, रुखसाना खातून जैसे मरीज कहते हैं कि रजिट्रेशन चार्ज पहले 5 रुपये लगते थे, उसे अब बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है, लेकिन हजारों की संख्या में हर दिन आने वाले मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. डॉक्टर से दिखाने के बाद फिर अलग-अलग जांच के लिए भी निर्धारित राशि का भी भुगतान करना पड़ता है.

CGHS के अनुसार लिए जाते हैं सदर अस्पताल में जांच के चार्ज: रांची सदर अस्पताल के पैथोलॉजी हेड डॉ बिमलेश सिंह कहते हैं कि अस्पताल में 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ ओपीडी में डॉक्टरों से दिखाने के लिए है. इसके अलावा अन्य जांच जो मरीज की स्थिति के अनुसार डॉक्टर लिखते हैं, उसके लिए अलग-अलग राशि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि यह राशि कम है लेकिन फ्री नहीं है.

रांची सदर अस्पताल में किस जांच के लिए कितना दर है निर्धारित: रांची सदर अस्पताल में 10 रुपये के पर्चे पर सब जांच और सबके लिए फ्री नहीं है. X-ray के लिए जहां प्रति फिल्म 70 रुपये निर्धारित है. वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए 180 रुपये, TMT के लिए 400 रुपये, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के लिए 200 रुपये, थायरॉइड टेस्ट के लिए 180 रुपये, सीबीसी जांच के लिए 90 रुपये, HB1AC का 100 रुपये, HbsAg के लिए 90 रुपये, LFT के लिए 45 रुपये, KFT के लिए 52 रुपये सहित अन्य जांच भी चार्जेबल है.

इनकी जांच और इलाज फ्री: सदर अस्पताल में सिर्फ आयुष्मान कार्डधारी बीपीएल मरीजों, गर्भवती महिलाओं की जांच, HIV जांच, थैलसीमिया-हीमोफीलिया के मरीजों की जांच और इलाज फ्री है. बाकी सभी के लिए शुल्क लेने का प्रावधान है. अब तो सदर अस्पताल में वैसे मरीज जो रूम में भर्ती होकर इलाज कराना चाहते हैं, उन्हें भी तीन सौ रुपये की जगह 1000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जेब ढीला करना होगा. रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान ने कहा कि जिला स्वास्थ्य प्रबंधन सोसाइटी की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार रांची सदर अस्पताल में निबंधन का शुल्क 05 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है.

जानकारी देते मरीज और डॉक्टर

रांची: देश की राजधानी दिल्ली में जहां सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांच की निःशुल्क सरकारी सुविधा है, वहीं झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में इलाज महंगा हो गया है. आज से ओपीडी मरीजों को लगने वाले निबंधन शुल्क में 100% की वृद्धि कर दी गयी है (Registration fee in Ranchi Sadar Hospital), तो सिंगल रूम चार्ज भी तीन गुणा बढ़ा दिया गया है. यानी प्रति 300₹ से बढ़ा कर 1000₹ कर दिया गया है (Room charge in Ranchi Sadar Hospital) और डबल बेड चार्ज प्रतिदिन 500 रुपये देने होंगे. वहीं सामान्य कोटि के मरीजों के लिए ECG से लेकर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून-पेशाब जांच, सबकुछ चार्जेबल है और इसके लिए अलग-अलग दर निर्धारित है.

ये भी पढ़ें: किडनी मरीजों के लिए वरदान कोडरमा सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर, कम खर्च में हो रहा इलाज


क्या कहते हैं मरीज: सदर अस्पताल में इलाज कराने आये बुजुर्ग मरीज रामचंद्र, रुखसाना खातून जैसे मरीज कहते हैं कि रजिट्रेशन चार्ज पहले 5 रुपये लगते थे, उसे अब बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है, लेकिन हजारों की संख्या में हर दिन आने वाले मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. डॉक्टर से दिखाने के बाद फिर अलग-अलग जांच के लिए भी निर्धारित राशि का भी भुगतान करना पड़ता है.

CGHS के अनुसार लिए जाते हैं सदर अस्पताल में जांच के चार्ज: रांची सदर अस्पताल के पैथोलॉजी हेड डॉ बिमलेश सिंह कहते हैं कि अस्पताल में 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ ओपीडी में डॉक्टरों से दिखाने के लिए है. इसके अलावा अन्य जांच जो मरीज की स्थिति के अनुसार डॉक्टर लिखते हैं, उसके लिए अलग-अलग राशि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि यह राशि कम है लेकिन फ्री नहीं है.

रांची सदर अस्पताल में किस जांच के लिए कितना दर है निर्धारित: रांची सदर अस्पताल में 10 रुपये के पर्चे पर सब जांच और सबके लिए फ्री नहीं है. X-ray के लिए जहां प्रति फिल्म 70 रुपये निर्धारित है. वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए 180 रुपये, TMT के लिए 400 रुपये, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के लिए 200 रुपये, थायरॉइड टेस्ट के लिए 180 रुपये, सीबीसी जांच के लिए 90 रुपये, HB1AC का 100 रुपये, HbsAg के लिए 90 रुपये, LFT के लिए 45 रुपये, KFT के लिए 52 रुपये सहित अन्य जांच भी चार्जेबल है.

इनकी जांच और इलाज फ्री: सदर अस्पताल में सिर्फ आयुष्मान कार्डधारी बीपीएल मरीजों, गर्भवती महिलाओं की जांच, HIV जांच, थैलसीमिया-हीमोफीलिया के मरीजों की जांच और इलाज फ्री है. बाकी सभी के लिए शुल्क लेने का प्रावधान है. अब तो सदर अस्पताल में वैसे मरीज जो रूम में भर्ती होकर इलाज कराना चाहते हैं, उन्हें भी तीन सौ रुपये की जगह 1000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जेब ढीला करना होगा. रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान ने कहा कि जिला स्वास्थ्य प्रबंधन सोसाइटी की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार रांची सदर अस्पताल में निबंधन का शुल्क 05 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.