रांचीः 14 वीं झारखंड राज्य मुक्केबाजी सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता 2021 का आयोजन राजधानी रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है. 23 से 25 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस प्रतियोगिता में कुल 180 प्रतिभागी झारखंड के विभिन्न जिलों से हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 60 प्रतिभागी बालिकाएं हैं.
यह भी पढ़ेंः माओवादियों ने 4 साथियों के मारे जाने के विरोध में 24-25 मार्च को बुलाया बंद, पुलिस अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. उद्घाटन का पहला मैच बालिका वर्ग में बोकारो और टाटा स्टील के बीच आयोजित किया गया, जिसमें टाटा स्टील ने जीत हासिल की.
उदघाटन मैच में बोकारो और सरायकेला विजयी
टाटा बॉक्सिंग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया. बालक प्रतियोगिता में गढ़वा और सरायकेला के बीच मैच खेला गया. इसमें सरायकेला ने जीत दर्ज किया. इस दौरान प्रतिभागियों का परिचय राज्यपाल ने लिया और बधाई भी दी. उन्होंने आयोजकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बॉक्सिंग ऐसा खेल था जिसके माध्यम से आत्मरक्षा की जाती थी. बाद में खेल के रूप में विकसित हुआ.
मेरीकॉम एक महान मुक्केबाज है. बॉक्सिंग में उन्होंने देश को विश्व मे एक पहचान दिलाई है. भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैरीकॉम को लोग जानते हैं. भारत के कई बॉक्सर है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. आज कल खेल ही नवाब बना रहा है. खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है.
इसलिए खेल को करियर बनाने के लिए बेहतर तरीके से खेलना चाहिए. झारखंड खेल का हब बन चुका है. खेल के प्रति लोग आगे आ रहे है. सोच का दायरा बढ़ रहा है. इस राज्य के बच्चो में खेल को लेकर असीम संभावनाएं है.