रांची: कोरोना माहामारी को लेकर हर कोई डरा हुआ है. जो लोग अपने शहर से बाहर कमाने खाने गए हैं. उन्हें काम बंद होने के बाद रहने और खाने की चिंता सताने लगी है.
बुंडू ग्रामीण इलाके के गुटूहातु, दलकीडी, निउरी तुंजु, सिरकाडी में न कोई गांव छोड़कर बाहर जा सकता है और न कोई बाहर का गांव में आ सकता है. बुंडू के इन इलाकों में हर दिन मजदूरी कर गुजर बसर करने वालों के घरों में अब राशन नहीं बचा है. मजदूर घर बैठे अपने परिवार और खुद के भोजन के बारे में चिंतित हैं.
कोरोना किसी भी हाल में गांव तक न पहुंचे इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्य रास्ते को बैरिकेटिंग लगाकर प्रवेश निषेध का पर्चा लगा दिया है. कोरोना महामारी से अब गांव के लोग भी हर हाल में बचना चाहते हैं. गांव के भी मास्क के जगह अपने मुंह को तौलिए से ढक कर कोरोना के संक्रमण से बच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
ग्रामीणों को कहना है कि हमलोगों को मास्क नहीं मिला है, राशन भी कई लोगों के घरों में खत्म हो गया है, कई लोग अब चूल्हा नहीं जला रहे हैं. उन्होंने बताया कि मजदूरों की मजदूरी बंद होने से कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. ग्रामीणों को इस हालात में जनप्रतिनिधियों से खासा उम्मीद है, लेकिन अबतक कोई भी नेता या सामाजिक कार्यकर्ता इस गांव में लोगों का हाल चाल पूछने नहीं आया है.