ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना से 28 डॉक्टरों की मौत, जानिए क्या चाहता है IMA - compensation demand for dependents ranchi

इस कोरोना काल में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में राज्य के डॉक्टरों की मौत हुई है. झारखंड के कुल 28 डॉक्टरों ने भी मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है. सभी मृत डॉक्टर्स की सूची के साथ IMA की झारखंड इकाई ने मुख्यमंत्री से आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है.

IMA appeal cm soren for financial help to families of dead doctors in jharkhand
संक्रमितों की सेवा में जान गंवा चुके डॉक्टरों के आश्रितों को मिले आर्थिक मदद, IMA की मुख्यमंत्री से गुहार
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:06 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. संक्रमितों की लगातार सेवा करने के दौरान 28 डॉक्टरों की मौत हुई है. इनके लिए अब IMA की झारखंड इकाई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

IMA appeal cm soren for financial help to families of dead doctors in jharkhand
IMA का पत्र

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में मिले 2,151 नए मरीज, 46 लोगों की गई जान

IMA ने सीएम हेमंत सोरोने को पत्र लिख कर कोरोना काल में जान गंवा चुके डॉक्टरों के परिवारों को राज्य की ओर से क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है.

धनबाद: डॉ. गौतम पांडेय, डॉ. एस साहा, डॉ. शोभा साहा, डॉ ए के सिन्हा
दुमका: डॉ. आर के सिंह
कोडरमा: डॉ. संजीव कुमार
पलामू: डॉ. विजय डुंग डुंग, डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, डॉ. कलानंद मिश्रा
पाकुड़: डॉ. मनोज गहलोत
जमशेदपुर: डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, डॉ. दिलीप मांझी, डॉ. डीएन सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. आर के राम, डॉ. आर पी गुप्ता, डॉ. जेवियर बारा, डॉ. यू एस सिंह, डेंटल
रांची: डॉ. मो सिराजुद्दीन, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. पीके सेनगुप्ता, डॉ. जे मुंडू, डॉ. इंद्रेश तिवारी, डॉ. बैद्यनाथ शर्मा, डॉ. आर एन सिंह
गढ़वा: डॉ. इन्देश्वर तिवारी, डॉ. बिंदेश्वर रजक
देवघर: डॉ. राजीव सिंह
IMA के झारखंड इकाई प्रेसिडेंट ने जताई चिंता
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ ए के सिंह, महासचिव डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना मुक्त झारखंड बनाने की कोशिश में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टरों का परिवार आज खौफ में हैं. कार्य के दौरान कोरोना का शिकार हो जाने वाले डॉक्टरों को भी ये डर सता रहा है कि भगवान न करें कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो गयी तो क्या होगा. ऐसे में सोरेन सरकार को पहल करने की जरूरत है.

रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. संक्रमितों की लगातार सेवा करने के दौरान 28 डॉक्टरों की मौत हुई है. इनके लिए अब IMA की झारखंड इकाई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

IMA appeal cm soren for financial help to families of dead doctors in jharkhand
IMA का पत्र

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में मिले 2,151 नए मरीज, 46 लोगों की गई जान

IMA ने सीएम हेमंत सोरोने को पत्र लिख कर कोरोना काल में जान गंवा चुके डॉक्टरों के परिवारों को राज्य की ओर से क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है.

धनबाद: डॉ. गौतम पांडेय, डॉ. एस साहा, डॉ. शोभा साहा, डॉ ए के सिन्हा
दुमका: डॉ. आर के सिंह
कोडरमा: डॉ. संजीव कुमार
पलामू: डॉ. विजय डुंग डुंग, डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, डॉ. कलानंद मिश्रा
पाकुड़: डॉ. मनोज गहलोत
जमशेदपुर: डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, डॉ. दिलीप मांझी, डॉ. डीएन सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. आर के राम, डॉ. आर पी गुप्ता, डॉ. जेवियर बारा, डॉ. यू एस सिंह, डेंटल
रांची: डॉ. मो सिराजुद्दीन, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. पीके सेनगुप्ता, डॉ. जे मुंडू, डॉ. इंद्रेश तिवारी, डॉ. बैद्यनाथ शर्मा, डॉ. आर एन सिंह
गढ़वा: डॉ. इन्देश्वर तिवारी, डॉ. बिंदेश्वर रजक
देवघर: डॉ. राजीव सिंह
IMA के झारखंड इकाई प्रेसिडेंट ने जताई चिंता
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ ए के सिंह, महासचिव डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना मुक्त झारखंड बनाने की कोशिश में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टरों का परिवार आज खौफ में हैं. कार्य के दौरान कोरोना का शिकार हो जाने वाले डॉक्टरों को भी ये डर सता रहा है कि भगवान न करें कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो गयी तो क्या होगा. ऐसे में सोरेन सरकार को पहल करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.