रांचीः जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के ग्राम बिंजा में पुलिस ने अवैध कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने सात कोयला तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
अवैध कोयला के साथ तस्कर गिरफ्तार
बुढ़मू थाना क्षेत्र के ग्राम बिंजा में अवैध कोयला लदे तीन हाइवा गाड़ी नंबर- JH02 AT9040, JH02AE 5600 और JH13C5156 को पकड़ लिया है. इस दौरान बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि वाहन पर फर्जी कागजात बनाकर तस्करी के लिए अवैध कोयला ले जाया जा रहा था. इसके साथ ही हाइवा नंबर JH02 AT9040 के चालक कुंदन कुमार, खलासी राजू लोहरा, हाइवा नंबर-JH02AE5600 के चालक मनोज गंजू, मालिक विनोद साहू और हाइवा नंबर- JH13C5156 के चालक पिंटू कुमार, मालिक संजय राम और अवैध कोयला के सप्लायर रघु करमाली को उपरोक्त तीनों गाड़ियों पर लदे तस्करी के अवैध कोयला के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को हाई कोर्ट से झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
उरीमारी प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जी चालान
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हजारीबाग के केरेडरी के कोले पाताल के कोयला तस्करों से अवैध कोयला खरीद कर हाइवा से लाते थे. जिसको हेंदगीर छापर के जंगली रास्तों से होते हुए पतरातु लाते और वहां से पिठोरिया घाटी होकर पिठोरिया, कांके और रातु के ईट भट्ठे में बेचते थे. उपरोक्त अभियुक्तों के पास से बरामद अवैध कोयला के फर्जी दस्तावेजों के अवलोकन से पता चला कि कोयला तस्कर हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जी चालान बनाते थे. जिसका अंतिम पड़ाव रांची का कांके क्षेत्र दर्ज है, लेकिन उरिमारी से कांके जाने का रास्ता अलग है. तस्कर बुढ़मू थाना क्षेत्र के ग्राम बींजा के पास पकड़े गए हैं.