ETV Bharat / state

आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को मिला जैप आईजी का अतिरिक्त प्रभार, कई महीने से खाली था पद

जैप आईजी का पद सुधीर कुमार झा के सेवानिवृत होने के बाद से खाली था. सोमवार को झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को जैप आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जैप आईजी का पद रिक्त होने के कारण जैप बटालियनों में कई परेशानी हो रही थी.

IG Provision Prabhat Kumar gets additional charge of jap IG in jharkhand
झारखंड पुलिस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:33 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को जैप आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जैप आईजी का पद सुधीर कुमार झा के सेवानिवृत होने के बाद से खाली था.

इसे भी पढे़ं: प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान

जैप आईजी का पद रिक्त होने के कारण जैप बटालियनों में कई परेशानी हो रही थी. ऐसे में प्रभात कुमार को जैप आईजी के पद का प्रभार दिया गया है. जैप एडीजी का पद भी फिलहाल प्रभार में चल रहा है. जैप एडीजी तलाशा मिश्रा के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण जैप एडीजी का प्रभार रेल एडीजी प्रशांत कुमार सिंह के जिम्मे है.



कोरोना संक्रमित भी हो गए आईजी
राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी स्तर के एक अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं लातेहार जिले के एसपी प्रशांत आनंद के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य पुलिस मुख्यालय में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव स्पेशल ब्रांच में हैं, जहां तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं.

रांची: झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को जैप आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जैप आईजी का पद सुधीर कुमार झा के सेवानिवृत होने के बाद से खाली था.

इसे भी पढे़ं: प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान

जैप आईजी का पद रिक्त होने के कारण जैप बटालियनों में कई परेशानी हो रही थी. ऐसे में प्रभात कुमार को जैप आईजी के पद का प्रभार दिया गया है. जैप एडीजी का पद भी फिलहाल प्रभार में चल रहा है. जैप एडीजी तलाशा मिश्रा के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण जैप एडीजी का प्रभार रेल एडीजी प्रशांत कुमार सिंह के जिम्मे है.



कोरोना संक्रमित भी हो गए आईजी
राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी स्तर के एक अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं लातेहार जिले के एसपी प्रशांत आनंद के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य पुलिस मुख्यालय में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव स्पेशल ब्रांच में हैं, जहां तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.