ETV Bharat / state

बच्चों ने खोली मां की पोल, प्रेमी के लिए पति की हत्या में महिला पहुंची जेल

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:36 AM IST

राजधानी रांची के खेल गांव ओपी क्षेत्र में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को बच्चों ने घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

wife along with lover murded her husband In Ranchi
अवैध संबंध कायम रखने की साजिश में पत्नी बनी हैवान

रांचीः राजधानी रांची के खेल गांव ओपी क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ शादी कर घर बसाने की योजना बनाई, लेकिन बच्चों ने पुलिस के सामने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःदोस्त को अगवा कर रखा था श्मशान घाट में, मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव के पाहन टोली के रहने वाली अंजलि देवी ने अपने प्रेमी राज मुंडा के साथ मिलकर पति राजू मिर्धा की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों को हत्या की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तो सारा भेद खुल गया. इसके बाद पुलिस ने पत्नी अंजलि देवी और उसके प्रेमी राज मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.

फोन से शुरू हुई कथा

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राज मुंडा खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लाल खटंगा का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार राज मुंडा ने बताया कि गुजरात में काम करने के दौरान राजू मिर्धा से उसकी मुलाकात हुई थी. राजू मिर्धा के साथ रहते हुए उसने उसकी पत्नी अंजलि से बातचीत होने लगी. शुरुआती दिनों में दोस्त की तरह बातचीत होती थी, लेकिन बाद में नजदीकी बढ़ गई. पुलिस को यह भी बताया कि लॉकडाउन में काम छूट जाने की वजह से वापस रांची आ गया और अंजलि के बुलावे पर उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया.

पति से शुरू हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि राज मुंडा के घर आने से राजू मिर्धा नाराज होता था. इसको लेकर पत्नी से विवाद भी होना शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि इस विवाद के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


बच्चों ने रोते हुए दी थी पड़ोसियों को जानकारी

राजू मिर्धा की हत्या के बाद उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पत्नी और प्रेमी चुपचाप राजू की बीमारी से मौत की बात कह कर मामले को रफादफा करने चाहते थे. लेकिन राजू के दोनों बच्चों ने रोते हुए आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों को हत्या की आशंका होने लगी. पुलिस पहुंची, तो पुलिस के समक्ष पर बच्चों ने पूरी वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने पत्नी से गहन पूछताछ की, तो पूरा मामला उजागर हुआ. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

रांचीः राजधानी रांची के खेल गांव ओपी क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ शादी कर घर बसाने की योजना बनाई, लेकिन बच्चों ने पुलिस के सामने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःदोस्त को अगवा कर रखा था श्मशान घाट में, मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव के पाहन टोली के रहने वाली अंजलि देवी ने अपने प्रेमी राज मुंडा के साथ मिलकर पति राजू मिर्धा की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों को हत्या की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तो सारा भेद खुल गया. इसके बाद पुलिस ने पत्नी अंजलि देवी और उसके प्रेमी राज मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.

फोन से शुरू हुई कथा

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राज मुंडा खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लाल खटंगा का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार राज मुंडा ने बताया कि गुजरात में काम करने के दौरान राजू मिर्धा से उसकी मुलाकात हुई थी. राजू मिर्धा के साथ रहते हुए उसने उसकी पत्नी अंजलि से बातचीत होने लगी. शुरुआती दिनों में दोस्त की तरह बातचीत होती थी, लेकिन बाद में नजदीकी बढ़ गई. पुलिस को यह भी बताया कि लॉकडाउन में काम छूट जाने की वजह से वापस रांची आ गया और अंजलि के बुलावे पर उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया.

पति से शुरू हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि राज मुंडा के घर आने से राजू मिर्धा नाराज होता था. इसको लेकर पत्नी से विवाद भी होना शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि इस विवाद के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


बच्चों ने रोते हुए दी थी पड़ोसियों को जानकारी

राजू मिर्धा की हत्या के बाद उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पत्नी और प्रेमी चुपचाप राजू की बीमारी से मौत की बात कह कर मामले को रफादफा करने चाहते थे. लेकिन राजू के दोनों बच्चों ने रोते हुए आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों को हत्या की आशंका होने लगी. पुलिस पहुंची, तो पुलिस के समक्ष पर बच्चों ने पूरी वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने पत्नी से गहन पूछताछ की, तो पूरा मामला उजागर हुआ. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.