रांचीः गुमला की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने कोल्डड्रिंक्स में नशे की दवा डालकर पिला दी. इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. इस मामले में महिला ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बिहार-झारखंड का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर लोगों को लगाता था चूना
नशे की दवा पिलाकर किया बेहोशः महिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीते 15 मई 2023 को रात करीब आठ बजे उसके पति ने उसे जबरन कोल्डड्रिंक्स पिला दी. उसमें नशे की दवा मिलाई हुई थी. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी पति ने बेहोशी की हालत में उसकी अस्लील तस्वीर ली और वीडियो बनाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसकी जानकारी उसे दस जून को हुई. जानकारी मिलने के बाद महिला ने अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी.
दहेज देने से मना करने पर की हरकतः महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उससे लगातार दो लाख रुपए दहेज के रूप में मांग रहे थे. इनकार करने पर बीते नौ जून को आरोपी पति ने उसे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. किसी भारी चीज से उसके सिर पर मार दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. महिला ने सभी पर कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है.