ETV Bharat / state

दहेज देने से किया मना तो बनाया पत्नी का अश्लील वीडियो, आरोपी पति गिरफ्तार - रांची क्राइम न्यूज

रांची में महिला का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी महिला का पति ही है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला पंडरा ओपी क्षेत्र का है.

Husband arrested for making obscene video of wife in Ranchi
Husband arrested for making obscene video of wife in Ranchi
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:53 AM IST

रांचीः गुमला की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने कोल्डड्रिंक्स में नशे की दवा डालकर पिला दी. इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. इस मामले में महिला ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बिहार-झारखंड का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर लोगों को लगाता था चूना

नशे की दवा पिलाकर किया बेहोशः महिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीते 15 मई 2023 को रात करीब आठ बजे उसके पति ने उसे जबरन कोल्डड्रिंक्स पिला दी. उसमें नशे की दवा मिलाई हुई थी. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी पति ने बेहोशी की हालत में उसकी अस्लील तस्वीर ली और वीडियो बनाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसकी जानकारी उसे दस जून को हुई. जानकारी मिलने के बाद महिला ने अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी.

दहेज देने से मना करने पर की हरकतः महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उससे लगातार दो लाख रुपए दहेज के रूप में मांग रहे थे. इनकार करने पर बीते नौ जून को आरोपी पति ने उसे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. किसी भारी चीज से उसके सिर पर मार दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. महिला ने सभी पर कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है.

रांचीः गुमला की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने कोल्डड्रिंक्स में नशे की दवा डालकर पिला दी. इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. इस मामले में महिला ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बिहार-झारखंड का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर लोगों को लगाता था चूना

नशे की दवा पिलाकर किया बेहोशः महिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीते 15 मई 2023 को रात करीब आठ बजे उसके पति ने उसे जबरन कोल्डड्रिंक्स पिला दी. उसमें नशे की दवा मिलाई हुई थी. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी पति ने बेहोशी की हालत में उसकी अस्लील तस्वीर ली और वीडियो बनाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसकी जानकारी उसे दस जून को हुई. जानकारी मिलने के बाद महिला ने अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी.

दहेज देने से मना करने पर की हरकतः महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उससे लगातार दो लाख रुपए दहेज के रूप में मांग रहे थे. इनकार करने पर बीते नौ जून को आरोपी पति ने उसे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. किसी भारी चीज से उसके सिर पर मार दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. महिला ने सभी पर कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.