ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में भी रांची यूनिवर्सिटी में सैकड़ों प्लेसमेंट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को मिली नौकरी - ETV News Jharkhand

कोरोना के दौरान जहां कॉर्पोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही थी. वहीं इस परिस्थिति में भी रांची विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल के जरिए लाभ पहुंचाया गया. योगा समेत विभिन्न कोर्स के विद्यार्थी कई क्षेत्रों में फिलहाल सेवा दे रहे हैं. कोरोना काल के दौरान ही इनकी प्लेसमेंट हुई है.

Ranchi University
Ranchi University
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 2:27 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना काल में शिक्षा काफी प्रभावित हुआ है. कोविड काल के बीच ही कई कॉर्पोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही थी. जबकि इस परिस्थिति में भी राज्य के सबसे पुराने यूनिवर्सिटी रांची विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट (Placements in Ranchi University) दी जा रही थी. चुनौती के इस दौर में भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने बेहतर काम किया और कारगर भी साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में खुल गए सभी स्कूल, गुब्बारे और फूल देकर जूनियर बच्चों का स्वागत

रांची विश्वविद्यालय के योगा विभाग के 15 विद्यार्थियों का चयन रांची सदर अस्पताल में योग प्रशिक्षक के रूप में किया गया है. वहीं, बायोटेक के 9 विद्यार्थी को भी विभिन्न कंपनी में चुना गया है. जियोलॉजी के 10 विद्यार्थी राज्य के बाहर विभिन्न कंपनी में सेवा दे रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के जरिए ऐसे और भी कई प्लेसमेंट करवाए गए हैं. रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने भी टीसीएस में प्रबंधक दौरान के साक्षात्कार के जरिए कोरानाकाल में 27 छात्रों का चयन किया गया था. आरयू मैनेजमेंट संस्थान के 55 से अधिक विद्यार्थी इस कोरोना काल में राज्य के विभिन्न बैंकों के साथ-साथ बाहर के कई संस्थानों में नियुक्त किए गए हैं.


कोरोना काल में कार्यरत रहा प्लेसमेंट सेल: जानकारी के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में वर्ष 2019-2021 के अंत तक लगातार कंपनियों को आमंत्रित किया गया है और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया गया है. ग्रैजुएट लेवल के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल से प्लेसमेंट मिला है. कोरोना महामारी के अवधि के दौरान चयनित इन विद्यार्थियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा भी दी गई थी. कोरोना काल में लगभग 445 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हुआ है और वर्तमान में भी रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने कई कंपनियों को आमंत्रित किया है. आने वाले समय में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रांगण में भी साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई है.

देखें पूरी खबर

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना काल में शिक्षा काफी प्रभावित हुआ है. कोविड काल के बीच ही कई कॉर्पोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही थी. जबकि इस परिस्थिति में भी राज्य के सबसे पुराने यूनिवर्सिटी रांची विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट (Placements in Ranchi University) दी जा रही थी. चुनौती के इस दौर में भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने बेहतर काम किया और कारगर भी साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में खुल गए सभी स्कूल, गुब्बारे और फूल देकर जूनियर बच्चों का स्वागत

रांची विश्वविद्यालय के योगा विभाग के 15 विद्यार्थियों का चयन रांची सदर अस्पताल में योग प्रशिक्षक के रूप में किया गया है. वहीं, बायोटेक के 9 विद्यार्थी को भी विभिन्न कंपनी में चुना गया है. जियोलॉजी के 10 विद्यार्थी राज्य के बाहर विभिन्न कंपनी में सेवा दे रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के जरिए ऐसे और भी कई प्लेसमेंट करवाए गए हैं. रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने भी टीसीएस में प्रबंधक दौरान के साक्षात्कार के जरिए कोरानाकाल में 27 छात्रों का चयन किया गया था. आरयू मैनेजमेंट संस्थान के 55 से अधिक विद्यार्थी इस कोरोना काल में राज्य के विभिन्न बैंकों के साथ-साथ बाहर के कई संस्थानों में नियुक्त किए गए हैं.


कोरोना काल में कार्यरत रहा प्लेसमेंट सेल: जानकारी के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में वर्ष 2019-2021 के अंत तक लगातार कंपनियों को आमंत्रित किया गया है और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया गया है. ग्रैजुएट लेवल के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल से प्लेसमेंट मिला है. कोरोना महामारी के अवधि के दौरान चयनित इन विद्यार्थियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा भी दी गई थी. कोरोना काल में लगभग 445 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हुआ है और वर्तमान में भी रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने कई कंपनियों को आमंत्रित किया है. आने वाले समय में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रांगण में भी साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई है.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.