रांचीः शक्ति वाहिनी संस्थान, अमेरिकी काउंसलेट, जनरल कोलकाता और रांची रेल मंडल के सहयोग से फील्ड हॉकी लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन सेरसा स्टेडियम में किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 110 लड़कियों समेत 15 विदेशी प्रशिक्षु शामिल हुए थे. शनिवार को इसका समापन हो गया. मौके पर राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम भी शामिल हुए.
और पढ़ें- बजट 2020 : चुनौतियां और उम्मीदें, 'क्या फील गुड का होगा अहसास'
मानव तस्करी के प्रति जागरूकता
झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 110 लड़कियों के लिए यह कार्यक्रम कई मायनों में बेहतर साबित हुआ. दरअसल सात दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी यूनिवर्सिटी के हॉकी विशेषज्ञ और प्रशिक्षकों ने लड़कियों को हॉकी के गुर सिखाए. साथ ही समलैंगिक समानता और मानव तस्करी को लेकर जागरूक भी किया गया. हटिया डीआरएम ऑफिस के समीप स्थित सेरसा स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया. समापन के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री आलम गिर आलम, अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव मेरी रॉयस भी शामिल हुई और इस कार्यक्रम को कई मायनों में बेहतर बताया. मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के गांव में ही असीम संभावनाएं हैं और मानव तस्करी के प्रति जागरूक कर यहां की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है और इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता है.