रांची: कोरोना पर विजय पाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की हर इकाई से दिन रात कार्य कर रही है, ताकि लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके.
इसी के मद्देनजर झारखंड सरकार होम्योपैथी प्रिवेंटिव मेडिसिन आर्सेनिक अल्बम-30 लोगों को मुहैया कराई गई. कोरोना के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय से इस दवाई से भरे वाहनों को निशुल्क वितरण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की यह दवा केंद्रीय आयुष मंत्रालय से प्रमाणित की गई है, जिससे कोरोना के मरीजों में कहीं ना कहीं सुधार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू के लिए 'अभिशाप मलेरिया' कोरोना से बचाव के लिए बना वरदान, कैसे आप भी जानिए
गौरतलब है कि स्वास्थ विभाग कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पर कमी पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी को लेकर होम्योपैथी की भी दवाई एहतियात के तौर पर लोगों को मुहैया कराई जा रही है. कोरोना के बचाव के लिए लोगों को होम्योपैथी की दवाई आर्सेनिक अल्बम-30 सरकार मुहैया करा रही है.