रांची: राजधानी के बेड़ो मुख्यालय में नवनिर्मीत मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन का विधायक बंधु तिर्की ने विधिवत गृह प्रवेश कराया. 3 करोड़ 60 लागत की लागत से बना यह माॅडल प्रखंड कार्यालय सभी सुविधाओं से लैस है. यहां मुख्यालय स्थित सभी विभागों के पदाधिकारी एक ही भवन में होंगे.
माॅडल भवन ग्रामीणों के लिए वरदान
इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सभी सुविधाओं से लैस यह माॅडल प्रखंड भवन जनता के लिए कार्याें में लगे कर्मीयों को सौंपा जा रहा है, ताकी विकास कार्याें के कार्यन्वयन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो सके. उन्होंने कहा कि यह माॅडल भवन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी. यहां एक ही छत के नीचे सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें-धनबादः कार्यकर्ता सम्मेलन में मरांडी ने गिनाईं हेमंत सरकार की नाकामियां, कहा-बढ़ गईं लूट-हत्या की वारदात
मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज लकड़ा, बीडीओ विजय कुमार सोनी, सीओ आमृता खाखा, सीडीपीओ मनीसा कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, मजकुर सिद्दीकी, मुद्दसिर हक, रफीउद्दीन मिरदाहा, पिंकु खन्ना, मो. समसाद और मो. जाहिद सहित कई लोग शामिल थे.