रांची: जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद पूरा देश चुनावी रंग में रंग चुका है, वहीं होली से पहले राजधानी में भी होली की खुमारी देखने को मिल रही है. झारखंड हाईकोर्ट परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, बार काउंसिल के सदस्य, हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहे.
समारोह में सभी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की खुशियों को साझा करते नजर आए. हर कोई एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई देते नजर आया. होली
रंगों के इस महोत्सव में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा सभी जज और वकील शामिल हुए और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वकीलों ने होली के गीत भी गाए. इस होली मिलन समारोह में हाईकोर्ट के सभी वरीय अधिवक्ता और रजिस्ट्रार, अधिकारी भी शामिल हुए.