रांचीः कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित है. पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस खुशी में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने तो अपने विधानसभा क्षेत्र में बजरगबली का भव्य मंदिर बनाने की बात कह डाली. उनके इस बात का अखिल भारत हिंदू महासभा ने स्वागत किया है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक पर झारखंड में 'नाटक', कोई बना रहा बजरंगबली का मंदिर तो कोई दे रहा यूपी से सीख की नसीहत
दरअसल विधायक इरफान अंसारी कर्नाटक जीत के बाद कहा था कि वह जामताड़ा में भव्य हनुमान मंदिर बनाएंगे और जल्द ही इस को लेकर के ऐलान भी करेंगे. इरफान अंसारी के मंदिर बनवाने के बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि इरफान अंसारी का मंदिर बनवाने का बयान स्वागत योग्य है और हम उनके इस बयान का हार्दिक स्वागत करते हैं और उन्हें अपना साधुवाद देते हैं.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मंदिर बनवाना एक पुण्य काम है और यह कोई भी अगर समाज में करता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए. मंदिर का निर्माण किसी जाति, धर्म या व्यक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है. यह सामाजिक सरोकारों का विषय है और इरफान अंसारी ने मंदिर बनवाने की जो बात कही है वह स्वागत योग्य कदम है. अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ ही पूरा संत समाज इरफान अंसारी का अभिनंदन और स्वागत करता है और उन्हें अपना साधुवाद देता है कि वह मंदिर का निर्माण करवाएं.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि भगवान किसी एक के नहीं होते हैं भगवान सबके हैं और सभी भगवान के हैं. यही समाज में एकरूपता का भाव है और यही समाज को एक भाव में पिरोए रहता है. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इरफान अंसारी मंदिर बनवाए इसके लिए पूरा साधु समाज, हिंदू महासभा उन्हें हार्दिक बधाई देता है शुभकामनाएं देता है.