ETV Bharat / state

रांची-टाटा NH पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल, नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस - रांची समाचार

रांची टाटा एनएच-33 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

high speed scorpio hit bike in ranchi
रांची में स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:01 PM IST

रांचीः राजधानी के टाटा एनएच-33 पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ रुगड़ी स्कूल के सामने का है, जहां एक स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राइवेट वाहन से भेजने की दी सलाह
राजधानी के टाटा एनएच-33 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने जब 108 एंबुलेंस को फोन किया तो एंबुलेंस संचालक ने अपनी व्यस्तता बताते हुए प्राइवेट वाहन से घायल को अस्पताल भेजने की बात कही. स्थानीय लोग किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचे और घायल को भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास दर्ज कराई शिकायत

फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जारी
एक तरफ सरकार 108 एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे बहाल करने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना में मरणासन्न स्थिति में पड़े लोगों तक अपनी व्यस्तता बताकर पल्ला झाड़ लेती है. ऐसे में सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं. रांची टाटा एनएच-33 सड़क मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में सड़क सिर्फ एक तरफ आवाजाही के लिए खुला है. लंबे समय से सड़क निर्माण के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

रांचीः राजधानी के टाटा एनएच-33 पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ रुगड़ी स्कूल के सामने का है, जहां एक स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राइवेट वाहन से भेजने की दी सलाह
राजधानी के टाटा एनएच-33 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने जब 108 एंबुलेंस को फोन किया तो एंबुलेंस संचालक ने अपनी व्यस्तता बताते हुए प्राइवेट वाहन से घायल को अस्पताल भेजने की बात कही. स्थानीय लोग किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचे और घायल को भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास दर्ज कराई शिकायत

फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जारी
एक तरफ सरकार 108 एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे बहाल करने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना में मरणासन्न स्थिति में पड़े लोगों तक अपनी व्यस्तता बताकर पल्ला झाड़ लेती है. ऐसे में सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं. रांची टाटा एनएच-33 सड़क मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में सड़क सिर्फ एक तरफ आवाजाही के लिए खुला है. लंबे समय से सड़क निर्माण के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.