रांची: मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट से 15 कर्मचारियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हाई कोर्ट कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि हाई कोर्ट में ही कार्यरत एक महिलाकर्मी की पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलने पर उनके साथ काम करने वाले 15 कर्मचारियों का एहतियात के तौर पर कोरोना का टेस्ट करवाया गया, जिसके लिए उन सभी का सैंपल भेजा गया. बुधवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर एक आत्म संतुष्टि के लिए यह टेस्ट करवाया गया था. वैसे वह महिलाकर्मी उससे पहले से ही कार्यालय नहीं आ रही थी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: 14 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, नीम का पौधा देकर दी गई विदाई
राज्य में कोरोना के 179 नए मामले
राज्य में 179 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो भी शामिल हैं. वहीं धनबाद में 2 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3056 पहुंच गई है, जिसमें जमशेदपुर में 57, धनबाद में 31, रामगढ़ में 28, रांची में 22, कोडरमा में 7, हजारीबाग में 6 और लोहरदगा में 3 कोरोना पाॅजिटिव शामिल हैं. देवघर में 3, गढ़वा, लातेहार और सिमडेगा में आज एक-एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है.
राज्य में कोरोना के मामले
बता दें कि मंगलवार को 2,354 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2,213 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 16,1564 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. राज्य में अब तक 30,616 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं 28,1286 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.