रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत ने मामले को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
हाई कोर्ट में याचिका दायर
भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने विधायक के मामले को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. अब मामले की सुनवाई दूसरे सक्षम बेंच में की जाएगी. विधायक का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके ऊपर मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. पुलिस एकतरफा जांच कर रही है. इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः लॉकडाउन के बाद किराना दुकान में भीड़, लिमिट में सामान दे रहे दुकानदार
मामले की सुनवाई से इंकार
बता दें कि धनबाद की एक महिला ने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसी मामले की सुनवाई धनबाद की निचली अदालत में चल रही है, जहां से विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. निचली अदालत से जारी वारंट को विधायक ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति की अदालत ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. मामला को सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.