रांची: बार-बार शिकायतें आने के बाद भी रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर गंदे बेड रोल यात्रियों को उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. जब क्रिया योगा एक्सप्रेस रांची-हावड़ा से सफर कर रहे हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन को कोच अटेंडेंट ने गंदा बेड रोल उपलब्ध कराया. सफर पूरा करने के बाद न्यायाधीश आनंद सेन ने रांची रेलवे स्टेशन पर नाराजगी जताते हुए. रेल अफसरों को फटकार भी लगाई.
बताया जा रहा है कि रेल मंडल के पास रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में अत्याधुनिक लाउंड्री है. इसके बावजूद कोताही बरती गई है. इस संबंध में जब रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्विटर के जरिए भी इस संबंध में शिकायतें मिलती है. रांची रेल मंडल यात्री सुविधा के लिए तत्पर है. उसके बाद भी कभी-कभी कुछ कमियां रह जाती है. जिसे दूर करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न, 64.50% वोटिंग
इधर न्यायाधीश आनंदा सेन ने रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए. वहीं, मामले को लेकर डीआर एम विजय गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं.