रांची: राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर राजधानी में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत पुलिस अधीक्षकों को दी गई है.
ये भी पढ़ें- Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस
पुलिस मुख्यालय रख रहा है नजर: राजस्थान के उदयपुर में भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा के पक्ष में कमेंट्स करने की वजह से दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल की बड़ी ही बेरहमी के साथ गला काटकर मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. राजधानी रांची में भी 10 जून को नूपुर शर्मा के विवाद को लेकर जबरदस्त उपद्रव हुआ था इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. खासकर राजधानी रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, जमशेदपुर और लोहरदगा में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई. आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार 10 जून को राजधानी में हुई वारदात के बाद ऐसे भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. कई जगहों पर अभी भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, सभी तैनात सुरक्षाकर्मियों को यथावत रखने का निर्देश भी जारी किया गया है. साथ ही सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी संवेदनशील क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. मुख्यालय की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.
राजधानी में बरती जा रही है विशेष सतर्कता: रांची में भी बीते 10 जून को नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर हिंसा और उत्पात की घटना हुई थी. उपद्रवियों को संभालने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद अब तक तनाव की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि उदयपुर की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता को लेकर अलर्ट जारी किया है. रांची और आसपास के मंदिरों और मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ और चेकिंग का अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कन्हैया लाल के परिजनों से की बातचीत, कहा- तुष्टिकरण की राजनीति के हुए शिकार
सोशल मीडिया पर विशेष नजर: नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे, यहां तक कि उपद्रवियों की भीड़ जमा करने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था. यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय ने साइबर सेल को यह विशेष आदेश दिया है कि वह सभी सोशल मीडिया पर नजर रखे, कोई भी अगर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करें.
क्यों जारी किया गया है अलर्ट: दरअसल, मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उसकी दुकान पर पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए. ताबड़तोड़ वार से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दर्जी कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उसने नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था. इसी वजह से सरेआम उनकी हत्या कर दी गई.