रांचीः बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा पत्र नहीं देखे जाने की बात कहते हुए ये भरोसा जताया कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ खास नहीं होगा.
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन आज उड़ीसा में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे. जहां से वापस लौटते समय ये बयान दिया गया. बीजेपी घोषणा पत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बीजेपी के घोषणा पत्र को अभी नहीं देखा है. लेकिन ये स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि उनकी जो कॉमन बातें हैं उनको जरूर दिखाया गया होगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के संकल्प पत्र पर विरोधियों का हमला, जानिए किस पार्टी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के लिए क्या कर सकती है और जनता को क्या दे सकती है ये लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है. उन्होंने कहा कि अंदाजा यही है कि भाजपा अपने घोषणापत्र में पुरानी चीजों की दोहराएगी. इस बार जनता भी इस चीज से वाकिफ है. बीजेपी की घोषणा पत्र देखने के बाद कुछ और भी बातें कही जा सकती है.