ETV Bharat / state

स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बनेंगी मंत्री, 3 जुलाई को राजभवन में दिलाई जाएगी शपथ - रांची न्यूज

स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगी. इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन की ओर से राजभवन को पत्र भेजा गया है.

Jagarnath Mahato wife will become minister
Jagarnath Mahato wife will become minister
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 9:14 PM IST

रांची: स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हेमंत कैबिनेट में उनकी जगह लेंगी. राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय से इस बाबत पत्र राजभवन भेज दिया गया है. जिस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है. दोपहर 2:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: दिवंगत शिक्षा मंत्री की पत्नी और पुत्र ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से की मुलाकात, जानिये इसके मायने

दरअसल, इसी साल 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान झामुमो के कद्दावर नेता और हेमंत कैबिनेट में मंत्री रहे जगरनाथ महतो उर्फ टाइगर दा का निधन हो गया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार के ही किसी सदस्य को कैबिनेट में जगह मिलेगी. पिछले दिनों जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो के नाम की चर्चा जोर शोर से उठी थी लेकिन उनकी आयु 25 वर्ष पूरी नहीं होने के कारण मामला अटका पड़ा था. पिछले दिनों स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने अपने पुत्र के साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात भी की थी.

हेमंत सोरेन ने खेला बड़ा दांव: राजनीति की पिच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर बड़ा दांव खेला है. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद दूसरी बार ऐसा होने जा रहा है जब किसी ऐसे शख्स को मंत्री बनाया जा रहा है जिसने विधानसभा चुनाव नहीं जीता है. इससे पहले मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उनके पुत्र हफीजुल हसन को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया गया था. हालांकि डुमरी में जगरनाथ महतो का लंबे समय से दबदबा रहा है. इसके बावजूद उनकी पत्नी को चुनाव की तारीख के ऐलान के पहले ही कैबिनेट में शामिल कर हेमंत सोरेन ने एक बड़ा संदेश दे दिया है.

रांची: स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हेमंत कैबिनेट में उनकी जगह लेंगी. राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय से इस बाबत पत्र राजभवन भेज दिया गया है. जिस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है. दोपहर 2:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: दिवंगत शिक्षा मंत्री की पत्नी और पुत्र ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से की मुलाकात, जानिये इसके मायने

दरअसल, इसी साल 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान झामुमो के कद्दावर नेता और हेमंत कैबिनेट में मंत्री रहे जगरनाथ महतो उर्फ टाइगर दा का निधन हो गया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार के ही किसी सदस्य को कैबिनेट में जगह मिलेगी. पिछले दिनों जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो के नाम की चर्चा जोर शोर से उठी थी लेकिन उनकी आयु 25 वर्ष पूरी नहीं होने के कारण मामला अटका पड़ा था. पिछले दिनों स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने अपने पुत्र के साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात भी की थी.

हेमंत सोरेन ने खेला बड़ा दांव: राजनीति की पिच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर बड़ा दांव खेला है. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद दूसरी बार ऐसा होने जा रहा है जब किसी ऐसे शख्स को मंत्री बनाया जा रहा है जिसने विधानसभा चुनाव नहीं जीता है. इससे पहले मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उनके पुत्र हफीजुल हसन को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया गया था. हालांकि डुमरी में जगरनाथ महतो का लंबे समय से दबदबा रहा है. इसके बावजूद उनकी पत्नी को चुनाव की तारीख के ऐलान के पहले ही कैबिनेट में शामिल कर हेमंत सोरेन ने एक बड़ा संदेश दे दिया है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.