रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद हाइटी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सहित कई विशिष्ट अतिथि भी राजभवन में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी, कहा- तानाशाह पर किया जीत दर्ज
प्रोटोकॉल के तहत मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होते ही तमाम अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल की ओर से आयोजित हाइटी में शामिल हुए. जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन, कांग्रेस के राजेंद्र सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, तेजस्वी यादव, सत्यानंद भोक्ता, सीपीआई नेता डी राजा, शरद यादव, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, मधु कोड़ा, ओडिशा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, महुआ माजी, विधायक ममता देवी, हाजी हुसैन अंसारी, प्रदीप यादव, राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव के अलावा राज्य सरकार के कई पदाधिकारी भी हाइटी में शरीक होने राजभवन पहुंचे.