रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों में महागठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें महागठबंधन के खाते में आई है. जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करलिया है. इस जीत के बाद से साफ हो गया है कि जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री का नया चेहरा होंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम रघुवर समेत कई मंत्री भी हारे, अब झारखंड में हेमंत की युवा सरकार
5 साल पहले इसी दिन हेमंत ने सौंपा था इस्तीफा
कहते हैं समय किसी का स्थिर नहीं होता, झारखंड की राजनीति में यह बात सच साबित हो गई है. दरअसल, 23 दिसंबर, 2019 के ठीक पांच साल पहले 23 दिसंबर, 2014 को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था क्योंकि उस समय जनादेश बीजेपी के पक्ष में आया था. उस दिन जहां हेमंत ने अपना इस्तीफा सौंपकर रघुवर के हाथों में सत्ता की कमान सौंपी तो वहीं अब यह नजारा उलट गया है. रघुवर दास को इस्तीफा सौंपना पड़ा है और कमान हेमंत के हाथों आई है. हेमंत की इस जीत के बाद उनके आवास के बाहर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन अब यह बोर्ड सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री हेंमंत सोरेन के नाम से बदल जाएगा.