ETV Bharat / state

5 साल पहले इसी दिन दिया था हेमंत ने इस्तीफा, अब रघुवर से लिया इस हार का बदला - हेमंत सोरेन और उनके आवास पर लगा बोर्ड

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों में महागठबंधन को अप्रत्याशित 47 सीटों पर जीत मिली है. इस जीत के बाद साफ हो गया है कि झारखंड में सत्ता की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में आएगी.

झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, hemant soren, hemant soren house, mahagathbandhan cm, new cm of jharkhand, हेमंत सोरेन और उनके आवास पर लगा बोर्ड
हेमंत सोरेन और उनके आवास पर लगा बोर्ड
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:35 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों में महागठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें महागठबंधन के खाते में आई है. जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करलिया है. इस जीत के बाद से साफ हो गया है कि जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री का नया चेहरा होंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: सीएम रघुवर समेत कई मंत्री भी हारे, अब झारखंड में हेमंत की युवा सरकार


5 साल पहले इसी दिन हेमंत ने सौंपा था इस्तीफा
कहते हैं समय किसी का स्थिर नहीं होता, झारखंड की राजनीति में यह बात सच साबित हो गई है. दरअसल, 23 दिसंबर, 2019 के ठीक पांच साल पहले 23 दिसंबर, 2014 को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था क्योंकि उस समय जनादेश बीजेपी के पक्ष में आया था. उस दिन जहां हेमंत ने अपना इस्तीफा सौंपकर रघुवर के हाथों में सत्ता की कमान सौंपी तो वहीं अब यह नजारा उलट गया है. रघुवर दास को इस्तीफा सौंपना पड़ा है और कमान हेमंत के हाथों आई है. हेमंत की इस जीत के बाद उनके आवास के बाहर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन अब यह बोर्ड सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री हेंमंत सोरेन के नाम से बदल जाएगा.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों में महागठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें महागठबंधन के खाते में आई है. जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करलिया है. इस जीत के बाद से साफ हो गया है कि जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री का नया चेहरा होंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: सीएम रघुवर समेत कई मंत्री भी हारे, अब झारखंड में हेमंत की युवा सरकार


5 साल पहले इसी दिन हेमंत ने सौंपा था इस्तीफा
कहते हैं समय किसी का स्थिर नहीं होता, झारखंड की राजनीति में यह बात सच साबित हो गई है. दरअसल, 23 दिसंबर, 2019 के ठीक पांच साल पहले 23 दिसंबर, 2014 को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था क्योंकि उस समय जनादेश बीजेपी के पक्ष में आया था. उस दिन जहां हेमंत ने अपना इस्तीफा सौंपकर रघुवर के हाथों में सत्ता की कमान सौंपी तो वहीं अब यह नजारा उलट गया है. रघुवर दास को इस्तीफा सौंपना पड़ा है और कमान हेमंत के हाथों आई है. हेमंत की इस जीत के बाद उनके आवास के बाहर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन अब यह बोर्ड सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री हेंमंत सोरेन के नाम से बदल जाएगा.

Intro:रांची
वक थ्रू....विजय कुमार गोप


झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को बड़ी जीत मिली है कांग्रेस और राजद घटक दल वाले इस गठबंधन को झारखंड विधानसभा के 81 सीट में से 47 सीट और जीत मिली है परिणाम के बाद महागठबंधन अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है और गठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में हेमंत सोरेन की तस्वीर सामने उभर कर आई है और इससे भी खास बात आपको बताने जा रहे हैं कि आज से 5 वर्ष पूर्व 23 दिसंबर 2014 को कांग्रेस आरजेडी और जेएमएम के गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफे की पेशकश किए थे क्योंकि झारखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना माइंडेड दिया था और आज वही समय 360-degree में घूम कर दोबारा वापस 5 साल बाद 23 दिसंबर 20 19 का दिन आया है जब झारखंड की जनता ने गठबंधन यानी जेएमएम कांग्रेस आरजेडी को अपना माइंडेड दिया है और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बतौर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिए हैं वहीं झारखंड के कल के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। आप खुद समझ सकते हैं किस समय अपने आप को किस तरह से देहाती है ।


Body: उनके आवास के बाहर जो झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का बोर्ड लगा हुआ है वह उसी जगह पर कल झारखंड सरकार मुख्यमंत्री का बोर्ड लग जाएगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि समय अपने आप को बखूबी दौर आती है और और इतना तय माना जाता है कि जनता जनार्दन है जिसे सत्ता पर लाती है उसे सत्ता से बेदखल का रास्ता भी दिखाती है 2014 में भारतीय जनता पार्टी को झारखंड की जनता ने अपना माइंडेड दिया था और आज दोबारा भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दी है लोकतंत्र कि यही खूबसूरती है कि जनता राजा से बनाती है और रंक भी बनाती है।


Conclusion:झारखंड चुनाव में सबसे अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट पर चुनाव हार गए हैं उन्हें उन्हीं के पार्टी से बागी हुए सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से हराया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.